नगर के सिंधी कॉलोनी मार्ग पर स्वामी टेऊंराम द्वार का लोकार्पण

बालाघाट. नगर के प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग पर स्वामी टेऊंराम द्वार का लोकार्पण 8 अप्रैल को संतो की मौजूदगी में धूमधाम से किया गया. स्वामी टेऊंराम द्वार का लोकार्पण वर्चुअल रूप से सदगुरू स्वामी भगतप्रसाद महाराज मौजूद थे. जबकि बालाघाट में इस दौरान कानपुर से पहुंचे भोला सांई, गोंदिया से पहुंचे लक्की सांई, प्रेम प्रकाश आश्रम के अध्यक्ष राजलदास अमलानी, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष अमर निरंकारी, गुरू रमेश भाईसाहब और निरंकारी मंडल अध्यक्ष प्रकाश महात्मा सहित अन्य अतिथि एवं प्रेम प्रकाश आश्रम से जुड़े सभी सामाजिक बंधु, महिलायें उपस्थित थी.

प्रेम प्रकाश आश्रम प्रवक्ता गणेश माधवानी ने बताया कि बीते 7 अप्रैल की रात कानपुर से गुरू भोलाराम सांई और गोंदिया से गुरू लक्की सिंह सांई का बालाघाट आगमन हुआ था. जिसके सानिध्य में रात 8 बजे से 10 बजे तक प्रेम प्रकाश आश्रम में सत्संग कीर्तन किया गया. जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया था. उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल की सुबह संतो की मौजूदगी में सिंधी कॉलोनी मार्ग पर स्वामी टेऊंराम द्वार का धूमधाम से उद्घाटन किया गया. यह शहर के लिए बड़ी और अच्छी बात है कि समाज और नपा के सहयोग से द्वार का उद्घाटन आज पूरा हो गया. जिससे सभी सामाजिक बंधुओं में खुशी का माहौल है.


Web Title : SWAMI TAUNRAM DWAR INAUGURATED ON SINDHI COLONY ROAD IN THE CITY