बाल दिवस पर खेला गया टी-20 बाल खिलाड़ियों का मैच

बालाघाट. जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-15 और अंडर-17 के टी-20 मैच का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान मंे किया गया है. जिसमें बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को अंडर-15 के डीसीए रेड और डीसीए ग्रीन के बीच मैच खेला गया.  जिला क्रिकेट संघ सचिव निशांत मिश्रा ने बताया कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में लगातार मैदान में क्रिकेट का अभ्यास कर रहे अंडर-15 के खिलाड़ियों का टी-20 मैच आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि अंडर-15 एवं अंडर-17 के टी-20 मैच हो रहे है. जिसमें डीसीए, आरसीसी और गोंदिया के मैच हो रहे है.


Web Title : T20 CHILDRENS PLAYERS MATCH PLAYED ON CHILDRENS DAY