लॉकडाउन में तहसीलदार और थाना प्रभारी शाम को कर रहे नगर में पैदल मार्च

कटंगी. संपूर्ण भारत देश सहित मध्यप्रदेश में भी महामारी ने अपने पैर पसार रखा है. जिसके चलते बालाघाट जिले की कटंगी तहसील भी अछूती नहीं है. कटंगी नगरीय क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. आये दिन संक्रमित मरीज आ रहे हैं और मरीजों की मौत की भी खबरें आ रही है. शासन द्वारा महामारी के चलते कटंगी एसडीएम के निर्देशन में नगर के वार्ड रेड ग्रीन और येलो जोन में बांट दिया गया है. कटंगी नगर के वार्ड क्रमांक 3 नोट 4 रेड जोन में है वही नगर के वार्ड क्रमांक 2 क्रमांक 6 क्रमांक 11 क्रमांक 12 क्रमांक 13 क्रमांक 14 को येलो जोन में रखा गया है. वही बाकी वार्ड ग्रीन जोन में है. लॉकडाउन के चलते यह देखा जा रहा है कि प्रतिदिन शाम को कटंगी एसडीएम के निर्देशन में तहसीलदार शैलेंद्र राय और थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े नगर के बस स्टैंड, सिनेमा चौक, पुराना पेट्रोल पंप चौक सहित अन्य चौक चौराहे पर नजर आ रहे हैं, वहीं थाना प्रभारी एवं तहसीलदार द्वारा प्रतिदिन शाम को नगर के अलग-अलग मार्ग पर पैदल मार्च किया जा रहा है. लॉक डाउन में पूरा दिन नगर के चौक चौराहे पर पुलिस की पॉइंट ड्यूटी भी नजर आ रही है दिन भर पूरा शहर सुनसान नजर आता है. प्रतिदिन थाना प्रभारी द्वारा तहसीलदार के निर्देश पर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर दंडात्मक और चालनी कार्रवाई की जा रही है. वही समझाइश देकर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने अपील की जाती है. थाना प्रभारी द्वारा समय-समय पर अपने स्टॉफ को भी कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बताये जा रहे है. ज्ञात हो कि 9 अप्रैल शाम 6 से लगाया गया लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था, जबकि प्राप्त जानकारी अनुसार फिर आगामी 7 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है.


Web Title : TEHSILDAR AND POLICE STATION IN CHARGE IN LOCKDOWN MARCH ON FOOT IN THE CITY IN THE EVENING