फिर से प्रदेश में बनेगी जनता की सरकार-राजेश पाठक, प्रदेश से छटा कोहरा, आयेगा नया सवेरा

बालाघाट. प्रदेश में सियासी उथलपुथल के बीच आज 20 मार्च को विधानसभा में बहुमत साबित करने से पूर्व ही मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा स्तीफा सौंप दिया गया. जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार खत्म हो गई. वहीं बहुमत के आंकड़े में मजबूत भाजपा कभी भी अपनी सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के पास अपना दावा पेश कर सकती है, जिससे प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बनना तय है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के अंत को कोहरा बताते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में 15 माह तक जो कोहरा छाया था, उसके हट जाने के बाद अब नया सवेरा आया है, फिर से प्रदेश में जनता की सरकार बनेगी. जिससे जनता के काम होंगे और जनहितैषी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को गति मिलेगी.  

भाजपा नेता एवं नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष राजेश पाठक ने कहा कि विगत 15 महिनों की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश का आम वर्ग, गरीब, मजदूर, व्यापारी, किसान परेशान था. उनके कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं को कांग्रेस सरकार द्वारा बंद कर दिये जाने से जो लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा था, उससे उन्हें वंचित कर दिया गया था, लेकिन अब प्रदेश की जनता के लिए यह खुशी की बात है कि जनता के हितों को कुचलने वाली कांग्रेस सरकार का अंत हो गया है. प्रदेश में नई सरकार के बनने के बाद जनकल्याणकारी कार्य किये जायेंगे. जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए भाजपा मिशन के रूप में आगे बढ़ेगी. जिसका लाभ प्रदेश की जनता, किसान, गरीब, मजदूर, व्यापारियों को मिलेगा. प्रदेश में कांग्रेस सरकार के अंत के साथ ही यह तय हो गया कि प्रदेश में छाई धुंध हट गई है. प्रदेश में जल्द ही भाजपा की नई सरकार बनना तय है, जिसका पूरा श्रेय भाजपा केन्द्रीय और प्रदेश नेतृत्व को जाता है, जिन्होंने बहुमत खो चुकी कांग्रेस सरकार को प्रदेश की सत्ता से बेदखल कर दिया.  


Web Title : THE STATE WILL AGAIN BE THE GOVERNMENT OF THE PEOPLE RAJESH PATHAK, HUE FOG FROM THE STATE, THE NEW ERA