पुलिस से बेखौफ चोर, घर में चोरी की वारदात को दिया अंजाम

कटंगी. शहर के वार्ड क्रमांक 02 में शनिवार की दोपहर और शाम के बीच एक सुने मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस सप्ताह नगर में यह चोरी की तीसरी बड़ी वारदात है. जिसमें अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम पर हाथ साफ किया है. इस घटना के बाद नागरिकों का पुलिस पर से विश्वास उठता दिखाई दे रहा है और जनता के बीच पुलिस को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है. तो वहीं पुलिस पर ही चोरी की वारदातों को बढ़ावा देने के आरोप भी सुनाई दे रहे है.

प्राप्त जानकारी अनुसार सिंचाई विभाग में पदस्थ दिनेश कुमार ऊके के नट्टीटोला रोड़ स्थित शनिवार की दोपहर और शाम के बीच चोरी की वारदात हुई है. दिनेश उके शनिवार की दोपहर सहपरिवार उपचार कराने के बालाघाट गए हुए थे वह जब शाम को जब घर लौटे तो देखा की घर के भीतर सामान बिखरा पड़ा था. जिस पर चोरी होने का संदेह होने पर उन्होनें तत्काल डॉयल 100 को सूचना दी. वहीं अपने कीमती जेवरात और नगदी रकम को देखने लगे जो गायब थे. दिनेश ऊके ने बताया कि घर की दीवान में बैग में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित कुछ नगदी रकम चोरी हुई है. पीड़ित ने थाने पहुंचकर घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी है. जिसके बाद रात्रि में ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थल पंचनामा तैयार किया.

गौरतलब हो कि शहर में इस सप्ताह चोरी की यह तीसरी वारदात है. चोर दिन दहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है. पुलिस हर बार चोरों को पकड़ने का भरोसा जताती है किंतु किसी भी चोरी को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है. यहीं वजह है कि पुलिस जनता के बीच बना हुआ अपना विश्वास दिन-ब-दिन खोते जा रही है और नगर के चाक-चौराहों में पुलिस की भूमिका पर चर्चाएं की जा रही है. इधर, शहर में नगर परिषद के सीसीटीवी कैमरे होने के बावजूद इन कैमरों का कोई मतलब भी समझ नही आ रहा है. कैमरों की लो-क्वालिटी होने से चेहरे ठीक तरीके से पहचान नहीं आते और इन कैमरों का कंट्रोल पुलिस के पास होने की बजाए नगर परिषद कार्यालय में है वहीं कई कैमरे बंद पड़े है. जिन्हें शुरू कराने के लिए भी नगर परिषद के अफसरों के पास वक्त नहीं है. खैर, शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों ने नागरिकों के भीतर एक भय का माहौल बना दिया है. अब कोई भी व्यक्ति अपने घर को सूना छोड़कर शहर छोड़कर जाने को तैयार नहीं है.


Web Title : THIEVES FEARLESSLY FROM POLICE, COMMIT THEFT IN HOUSE