तीन मोटर साईकिल की भिड़ंत, एक युवक की मौत, तीन युवक घायल

बालाघाट. जिले में हो रहे लगातार सड़के हादसे की कड़ी में सोमवार को लांजी थाना अंतर्गत नीमटोला में तीन मोटर साईकिलों की आपसी भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से युवक घायल हो गए. जिन्हें लांजी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  घटनाक्रम के अनुसार मोटर साईकिल क्रमांक एमएच 35 एएम 0614 से ठेमा निवासी कृष्ण कुमार कुराहे, हैदराबाद से आ रहे अपने  रिश्तेदार को लेने लांजी आ रहा था. जबकि रिसेवाड़ा की तरफ से दो मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 50 जेडसी 8629 में केरेगांव निवासी 25 वर्षीय विनोद पिता प्रहलाद और दयानंद पिता जगदीश नेवारे तथा दूसरी मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 50 एमयू 8882 से जितेंद्र पिता इतवारी एसनपुरे,  कहीं जा रहे थे. इसी बीच निमटोला में पहले दो बाईक के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें तीसरी मोटर साईकिल भी भीड़ गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों ही मोटर साईकिल क्षतिग्रस्त हो गई. जिसमें लांजी रिश्तेदार को लेने आ रहे युवक कृष्ण कुमार कुराहे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो मोटर साईकिल में सवार विनोद, दयानंद और जितेंद्र, गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों ही घायलों को डायल 100 और एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल लांजी लाकर भर्ती कराया गया. जहां घायलों का ईलाज जारी है.


Web Title : THREE KILLED, THREE INJURED IN MOTORCYCLE COLLISION