अलग-अलग सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल

बालाघाट. दो अलग-अलग सड़क हादसो में तीन की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों को बेहतर उपचार के लिए गोंदिया रिफर किया गया है. पहली घटना लालबर्रा थाना अंतर्गत सिवनी मार्ग की है, जहां बीती मध्यरात्रि तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल है. घटना 11. 30 से 12 बजे के बीच की है, जब धारावासी से वापस लौट रहे चार युवको को बालाघाट की ओर से सिवनी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने रांग साईड में वाहन को टक्कर मार दी. जिससे चिचगांव सालई निवासी 26 वर्षीय सुरेन्द्र पिता नंदलाल पंचेश्वर और एक अज्ञात युवक की मौत हो गई. जबकि धारावासी निवासी 35 वर्षीय मुकेश पिता शिवप्रसाद मानेश्वर और 23 वर्षीय अजय पिता गणेश बिसेन, गंभीर रूप से घायल है. लालबर्रा पुलिस ने दोनो ही मृतकों के शव को बरामद कर लिया है, वहीं अज्ञात शव की पुलिस पतासाजी कर रही है.  

वहीं दूसरी घटना रूपझर थाना अंतर्गत जगनटोला की है, जहां देररात उकवा से लौट रहे बालाघाट बुढ़ी निवसी मनीष पिता सुखदेव खरोले की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जाता है कि पेशे से कांट्रेक्टर मनीष खरोले, गत 12 मई की शाम उकवा गये थे. जहां से देररात तक घर वापस नहीं लौटने पर चितिंत परिजनों ने उनकी खोजबीन की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसमें पुलिस ने जब मोबाईल नंबर का लोकेशन ट्रेस किया तो मनीष, जगनटोला के पास मोड़ाई पर एक खाई में वाहन सहित नीचे गिरे थे. हालांकि यह साफ नहीं है कि वाहन अनियंत्रित होकर वह गिरे है या फिर किसी वाहन ने टक्कर मारी है. फिलहाल गंभीर रूप से घायल मनीष का जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसकी जानकारी के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर 13 मई को शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.  


Web Title : THREE KILLED, TWO INJURED IN SEPARATE ROAD ACCIDENTS