सड़क हादसे में गढ़ी और वारासिवनी में तीन लोगों की मौत

बालाघाट. जिले के गढ़ी और वारासिवनी थाना अंतर्गत दो सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक महिला घायल हो गई. गढ़ी थाना अंतर्गत बीते 28 मई की शाम लगभग कोयलीखापा से आगे आमाटोला के पास दो मोटर सायकिल की आमने-सामने भिड़ंत में दोनो मोटर सायकिल चालक की मौत हो गई. जबकि घटना में मृतक हरीशचंद्र धुर्वे की पत्नी घायल हो गई. हालांकि उसे मामुली चोटें आई है. गढ़ी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार खजरा निवासी 30 वर्षीय हरीशचंद्र पिता उदलसिंह धुर्वे रिश्तेदारी से पत्नी के साथ मोटर सायकिल से घर जा रहा था. जबकि आमाटोला निवासी 55 वर्षीय रामसिंह पिता मोहपत धुर्वे, गढ़ी से अपने घर आमाटोला मोटर सायकिल से जा रहा था. इस दौरान ही दोनो मोटर सायकिल की आपसी भिड़ंत में हरीशचंद्र और रामसिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें उपचारार्थ बैहर अस्पताल लाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद गढ़ी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है.

जबकि दूसरी घटना वारासिवनी थाना अंतर्गत बनियाटोला में मोटर सायकिल अनियंत्रित होने से सड़क पर गिरे खापा निवासी युवक महेन्द्र पिता माणिकलाल पटले की मौत हो गई. बताया जाता है कि अज्ञात डंपर उसे कुचलते हुए निकल गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षतविक्षत शव को पुलिस चादर में लपेटकर पीएम करवाने ले गई. 29 मई की दोपहर की इस घटना के बारे में बताया जाता है कि खापा निवासी महेन्द्र पटले, मोटर सायकिल से बालाघाट की ओर जा रहा था. जिसके मोटर सायकिल का साईड स्टैंड खुला होने से साईड स्टैंड सड़क के सड़क से टकरा जाने के कारण वह अनियंत्रित होकर मोटर सायकिल सहित सड़क पर गिर पड़ा. इसी दौरान सड़क पर बालाघाट से वारासिवनी की ओर जा रहे एक अज्ञात डंफर ने उसे कुचल दिया. जिससे युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने युवक के क्षतविक्षत शव को चादर में लपेटकर उसे पीएम के लिए चिकित्सालय भिजवाया. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है.


Web Title : THREE KILLED IN ROAD ACCIDENT IN GARHI AND VARASIVANI