थाना प्रभारी से मारपीट के मामले मंे तीन नामजद सहित अन्य पर मामला दर्ज

बालाघाट. शुक्रवार को उकवा में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर समझाईश देते समय रूपझर थाना प्रभारी राजु बघेल के साथ मारपीट करने के मामले में रूपझर पुलिस ने तीन नामजद आरोपी युवक जयशंकर यादव, उसकी मां, मोनु पिता जोगी अग्रवाल सहित अन्य पर धारा 188,353,332,294,323,34 ताहि. के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.

गौरतलब हो कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आगामी 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, इसके तहत जहां किराना सामग्री के लिए घर पहुंच सेवा और एक निर्धारित अवधि तक सब्जी, फल, दूध विक्रय की छूट दी गई है, लेकिन देखने में आ रहा है कि जैसे-जैसे जिले में संक्रमण कम होता जा रहा है, लोग कोरोना कर्फ्यू की सख्ती को भुलकर व्यवसाय करने में जुट गये है. जहां व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुलने लगे है, वही सड़को पर आवाजाही भी बढ़ गई है. आलम यह है कि अब बाजार भी लगने शुरू हो गये है. बीते शुक्रवार को उकवा हॉट के चलते बाजार में भीड़ जमा होने की सूचना पर पहुंचे रूपझर थाना प्रभारी राजु बघेल ने लोगों की भीड़ को पुलिस बल के साथ हटाने का प्रयास किया गया. इस दौरान ही उनके साथ एक व्यक्ति जयशंकर यादव उसकी मां और अन्य ने मारपीट की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस कार्यवाही पर भी सवाल खड़े हो रहे थे. हालांकि इस मामले में थाना प्रभारी की शिकायत पर रूपझर पुलिस ने कोरोना महामारी के चलते लगाये गये कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन में समझाईश देने पर शासकीय कर्मचारी से मारपीट करने के मामले मंे अपराधिक मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.  


Web Title : THREE NAMED AND OTHERS BOOKED IN CONNECTION WITH ASSAULT ON POLICE STATION IN CHARGE