ड्रीम्स होंडा के संचालक कमलजीत छाबड़ा की कार को टैंकर ने मारी टक्कर,बाल-बाल बचे कमलजीतसिंघ, वाहन को डेढ़ लाख का नुकसान

बालाघाट. ड्रीम्स होंडा के संचालक कमलजीत छाबड़ा की खड़ी कार को पीछे से आ रहे तेल टैंकर क्रमांक एमपी 17 एच 1900 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी. हालांकि इस घटना में संचालक कमलजीसिंह बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि कमलजीतसिंघ छाबड़ा, दिनदयालपुरम के व्यवसायिक काम्पलेक्स स्थित रजिस्ट्री एजेंट के पास अपने सर्टिफाईड रजिस्ट्री के किसी काम से अपने फार्चूनर क्रमांक एमएच 40 केआर 7711 से गये थे. जहां वह सड़क किनारे वाहन को खड़ा कर वाहन में बैठकर कागजों को जमा रहे थे. इस दौरान ही पीछे से आ रहे तेल के टैंकर ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वाहन पलटते-पलटते बचा. यदि वाहन पलटता तो निश्चित ही वाहन में बैठे कमलजीतसिंघ को गंभीर चोटें आ सकती थी. टैंकर के पीछे से वाहन को टक्कर मारने के कारण वाहन के पिछले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है. जिससे लगभग डेढ़ लाख रूपये के नुकसान की जानकारी पुलिस को शिकायकर्ता कमलजीतसिंघ छाबड़ा ने दी है. जिस पर पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर खड़े वाहन को टक्कर मारने के मामले में धारा 279,337 ताहि एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है. मामले की विवेचना कार्यवाहक उपनिरीक्षक देवकंठ सोनी कर रहे है.

जब रास्ता बंद तो कैसे आया टैंकर 

बताया जाता है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान शहर की कुछ सड़को पर अनावश्यक और भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंध करने के लिए बैरिकेट लगाये गये है. इस मार्ग पर भी बनिस्मत ऐसी ही स्थिति है, फिर इस प्रतिबंधित और बेरिकेटेड मार्ग से होकर तेल से भरा टैंकर कैसे आ गया है. यह सवाल खड़ा हो रहा है. जहां आम लोगों को मार्ग बंद होने से परिवर्तित रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है, वहां इस मार्ग पर भारी वाहन के प्रवेश होना, यातायात पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर टैंकर को जब्त कर लिया है.


Web Title : CAR OF DREAMS HONDA OPERATOR KAMALJIT CHHABRA HIT BY TANKER, CHILD SURVIVOR KAMALJIT SINGH LOSES 1.5 LAKH