बेरिंग टूटने से पलटा ट्रेक्टर, दबने से चालक की मौत

बालाघाट. लालबर्रा थाना अंतर्गत ब्रम्हनी में 01 जून को हुए हादसे में एक की मौत हो गई. बताया जाता है कि ब्रम्हनी निवासी 41 वर्षीय देवराम पिता दाजीबा राजुलकर, ट्रेक्टर लेकर, एक किसान की खेत मंे जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में सामने के चक्के का बेरिंग टूट जाने से ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे देवराम की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई.   देवराम पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी, जो परिवार में इकलौता कमाने वाला था. उसकी आकस्मिक मौत से उसकी मां, पत्नी और बच्चो के सामने, दुःख का पहाड़ खड़ा हो गया है. फिलहाल घटना के बाद लालबर्रा पुलिस ने जानकारी मिलने पर शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है.


Web Title : TRACTOR COLLIDES WITH BEARING, DRIVER DIES