रेत चोरी मामले में ट्रेक्टर मालिक और चालक पर मामला दर्ज

बालाघाट. कोतवाली पुलिस ने रेत चोरी मामले में ट्रेक्टर मालिक और चालक पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं, वहीं चोरी की रेत से भरे ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है.  घटना 9 फरवरी की प्रातः 8 से सवा आठ बजे की बीच की है, जब रेतघाट नाका गायखुरी पर तैनात रेत ठेेकेदार के आदमियों ने देखा कि एक ट्रेक्टर रेत भरकर भाग रहा है, जिसका पीछा करने पर रेत ठेकेदार के आदमियों ने उसे पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास रोका. जब नैतरा निवासी दशरथ रनगिरे से रेत परिवहन की रॉयल्टी पूछी तो उसने नहीं बताया. तब तक ट्रेक्टर मालिक शिवम दमाहे भी वहां पहुंचा. जिसने भी रेत रॉयल्टी नहीं होने की बात कही. जिसके बाद ठेकेदार के आदमियों ने रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली को कोतवाली पुलिस लेकर आये. जहां कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर नैतरा निवासी दशरथ रनगिरे और शिवम दमाहे के खिलाफ बिना रॉयल्टी रेत परिवहन मामल मंे रेत चोरी का मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया है.  


Web Title : TRACTOR OWNER, DRIVER BOOKED IN SAND THEFT CASE