3 दिन में 14 बुलेट वाहनों से यातायात पुलिस ने निकाले मोडिफाईड साईलेंसर वाहन, बुधवार की शाम पांच बुलेट वाहनों पर की कार्रवाही, सभी वाहनो के बनाए न्यायालयीन प्रकरण

बालाघाट. जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यातायात पुलिस, नगरीय क्षेत्र में मोडिफाईड साईलेंसर लगाकर सड़को पर दौड़ा रहे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान के तहत कार्यवाही करने में जुटी है. बुधवार 6 नवंबर की शाम, यातायात पुलिस ने मोडीफाईड साइलेंसर लगे, पांच बुलेट वाहनांे को पकड़ा. यातायात पुलिस बीते तीन दिनो में अब तक मोडिफाईड साईलेंसर लगाकर दौड़ रहे 14 बुलेट वाहनों पर कार्रवाही कर उनके न्यायालयीन प्रकरण तैयार किए गए है.

यातायात थाना प्रभारी आकाश शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और निर्देशन में नियम विरूद्ध तथा ध्वनि प्रदूषण करने वाले मोडीफाईड साइलेंसर वाले बुलेट वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को यातायात पुलिस टीम ने 05 मोडीफाइड साइलेंसर का उपयोग कर तेज आवाज उत्पन्न करने वाले बुलेट चालकों पर कार्यवाही कर वाहन में लगे साइलेंसर को निकाला और वाहन चालकों के खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही के लिए न्यायालयीन प्रकरण तैयार किया गया.   

यातायात थाना प्रभारी आकाश शर्मा ने वाहन चालकों से अपील की है कि मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग न करे. यह ना केवल कानूनी रूप से प्रतिबंधित है, बल्कि इससे ध्वनी प्रदूषण भी बढ़ता है और सार्वजनिक सुरक्षा को भी खतरा होता है. सभी वाहन चालक, अपने वाहनों में मानक साइलेंसर का ही प्रयोग करे. मोडिफाईड साईलेंसर लगाकर वाहन दौड़ा रहे वाहन चालकों के खिलाफ की गई कार्यवाही में सउनि. दिनेश छिपेश्वर, आर. अरविंद गुर्जर, देवेन्द्र मेश्राम, सुजेन्द्र बघेल, श्रीकांत तिवारी की भूमिका रही.  


Web Title : TRAFFIC POLICE REMOVED MODIFIED SILENCER VEHICLES FROM 14 BULLET VEHICLES IN 3 DAYS, ACTION WAS TAKEN ON FIVE BULLET VEHICLES ON WEDNESDAY EVENING