किसान को पीएम और सीएम सम्मान निधि के मोबाईल पर आ रहे मैसेज, खाते में नहीं आ रहा पैसा, जनसुनवाई में आदिवासी किसान ने की शिकायत

बालाघाट. जिले में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई मंे एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिसमें आदिवासी क्षेत्र मोहगांव माल निवासी आदिवासी किसान गोबरूसिंह मसराम ने आवेदन दिया है कि उसे, उसके आधार से लिंक मोबाईल नंबर पर पीएम और सीएम किसान सम्मान के मैसेज तो आ रहे है लेकिन उसके खाते में राशि नहीं आ रही है.  आवेदक गोबरूसिंह मसराम ने बताया कि उसकी लामता मोहगांव में 0. 410 हेक्टेयर भूमि है. जिस पर उसे पीएम एवं सीएम किसान सम्मान निधि, राशि देने का मैसेज तो आता है लेकिन उसके खाते में अब तक कोई राशि नहीं आई है. किसान गोबरूसिंह बताते है कि कि पटवारी अनिल कुमार धावड़े से जानकारी लेने पर वह डीबीटी कराओ, लिंक कराओ जैसी बात कर संतोषजनक जानकारी नहीं देता है.  

जिसके बाद जब उन्होंने ऑनलाईन के माध्यम से जानकारी ली तो पता चला है कि मेरे आधार नंबर से पर जो कृषक सम्मान निधि की राशि जारी होती है, उसके साथ, पटवारी अनिल कुमार धावड़ा का मोबाईल नंबर जुड़ा है. जिससे उसे आशंका है कि मेरे खाता नंबर की जगह पटवारी ने स्वयं का खाता जुड़वा दिया है. जिसे आदिवासी किसान ने आर्थिक शोषण बताते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से जांच की मांग की है.  हालांकि इस मामले में पटवारी अनिल कुमार धावड़े का कहना है कि आदिवासी किसान गोबरूसिंह को बैंक में जाकर पता करना चाहिए कि, उसका मोबाईल नंबर जिस आधार से जुड़ा है, उस नंबर से किस खाते का संचालन हो रहा है. मेरा कोई खाता आईडीबीआई बैंक में नहीं है, जिसका मैसेज किसान को आता है.


Web Title : TRIBAL FARMER COMPLAINS IN PUBLIC HEARING THAT FARMERS ARE RECEIVING MESSAGES ON PM AND CM SAMMAN NIDHIS MOBILE PHONES