बलिदान दिवस पर वीरांगना रानी अवंतीबाई को किया गया नमन

बालाघाट. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की महानायिका वीरांगना रानी अवंतीबाई के 20 मार्च को बलिदान दिवस, लोधी क्षत्रिय समाज के तत्वाधान में मनाया गया. यहां प्रमुख रूप से उपस्थित लोधी क्षत्रि समाज जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक लिल्हारे, जितेन्द्र मोहारे सहित अन्य लोगो ने वीरांगना रानी अवंतीबाई का पूजन कर माल्यार्पण किया और उनकी जय-जयकार के नारे लगाए और आजादी की लड़ाई में दिये गये अविस्मरणीय योगदान को याद किया. इसके अलावा पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने भी वीरांगना रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर उन्हंे याद किया और रानी अवंतीबाई चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.  

जिला मुख्यालय में मनाये गये वीरांगना रानी अवंतीबाई का बलिदान दिवस पर लोधी क्षत्रिय समाज जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक लिल्हारे ने कहा कि वीरांगना रानी अवंतीबाई ने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजो के खिलाफ आजादी का बिगुल फूंका और स्वतंत्रता के आंदोलन की लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने अपनी जान कुर्बान कर दी. जितेन्द्र मोहारे ने कहा कि आज पूरा देश उनका बलिदान दिवस बनाकर देश के स्वतंत्रता आंदोलन और उनके योगदान को याद कर रहा है. आज सर्वसमाज के लोगों ने वीरांगना रानी अवंतीबाई को याद कर उन्हें नमन किया. जो बताता है कि महापुरूष किसी समाज के नहीं बल्कि सबके होते है.


Web Title : TRIBUTES PAID TO VEERANGANA RANI AVANTIBAI ON MARTYRDOM DAY