मोटर सायकिल की भिड़ंत में दो घायल, एक की हालत गंभीर

बालाघाट. ग्रामीण थाना अंतर्गत विश्रामपुर चौक पर दो मोटर सायकिल की भिड़ंत में दोनो मोटर सायकिल चालक घायल हो गये. जिसमें गंभीर रूप से घायल 45 वर्षीय अनिल पिता झम्मनलाल उईके को उपचारार्थ लामता स्वास्थ्य केन्द्र से रिफर पर जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है. घटना 12 फरवरी की अपरान्ह 4 बजे की है, जब विश्रामपुर चौक पर विश्रामपुर निवासी अनिल उईके और लामता निवासी 26 वर्षीय आयुष पिता प्रियकुमार जायसवाल की मोटर सायकिल की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई. हालांकि इस घटना में युवक आयुष को मामुली चोटें है. वहीं अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया.  


Web Title : TWO INJURED IN BIKE TRUCK COLLISION