कांग्रेस सेवादल किरनापुर ब्लॉक अध्यक्ष बने ईश्वर गढ़वंशी

बालाघाट. जिले में विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस सेवादल मंे कसावट लाने और संगठन विस्तार को लेकर जिलाध्यक्ष जीतु बर्वे सक्रियता बनाये हुए है और ब्लॉक-ब्लॉक में जाकर, जहां संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे है, वहीं कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस के माध्यम से जनसेवा करने वाले युवाओं को संगठन में दायित्व भी सौंप रहे है. इसी कड़ी में 12 फरवरी को कांग्रेस सेवादल के किरनापुर ब्लॉक अध्यक्ष और रजेगांव सेक्टर अध्यक्ष को मनोनित किया गया.  कांग्रेस सेवादल की संगठनात्मक बैठक राणा हनुमानसिंह बी. एड. कॉलेज में आयोजित की गई. जिसमें क्षेत्रीय विधायक सुश्री हिना कावरे, जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष जीतु बर्वे, जिला पंचायत सभापति डाली कावरे, जिला पंचायत सदस्य चेतना कुराहे,  जनपद सदस्य आसिम चौहान, वरिष्ठ कांग्रेसी राधेश्याम सिंगनधुपे, आरिफ खान और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लवकुश पांचे के आतिथ्य में की गई.

बैठक में सर्वसम्मति से कांग्रेस सेवादल किरनापुर ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में ईश्वर गढ़वंशी और रजेगांव सेक्टर अध्यक्ष के रूप में लोकचंद नगपुरे को दायित्व सौंपा गया. जिन्होंने संगठन का काम पूरी निष्पक्षता, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ किये जाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह क्षेत्र के जन-जन तक कांग्रेस की रीति-नीति को पहुंचाकर क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे.

कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष जीतु बर्वे ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है. ब्लॉक स्तर पर संगठन के गठन की प्रक्रिया निरंतर जारी है. 12 फरवरी को किरनापुर ब्लॉक एवं रजेगांव सेक्टर अध्यक्ष का मनोनयन क्षेत्रीय विधायक एवं वरिष्ठ नेताओं की अनुशंसा और कार्यकर्ताओं की सहमति से किया गया है. जिसमें उर्जावान साथी ईश्वर गढ़वंशी को किरनापुर ब्लॉक अध्यक्ष एवं लोकचंद नगपुरे को रजेगांव सेक्टर का अध्यक्ष मनोनित किया गया है. जिन्हें निर्देशित किया गया है कि कांग्रेस की रीति-नीति और विचारधारा के साथ कार्य करते हुए संगठन को मजबूत करें और जल्द ही पूरी कार्यकारिणी का गठन कर जिला संगठन को अवगत कराये. इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्क्ष इपीन ठाकरे, अतुल अर्जुनवार,  मोहित बोपचे, नारायण कावरे, मिठ्ठन नगपुरे, विजय राणा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.


Web Title : ISHWAR GARHVANSHI APPOINTED CONGRESS SEVA DAL KIRANPUR BLOCK PRESIDENT