झालीवाड़ा में सरपंच पति, सचिव और रोजगार सहायक मिलकर कर रहे अनियमितता

बालाघाट. पत्नी सरपंच होने का फायदा उठाकर झालीवाड़ा सरपंच पति सचिव और रोजगार सहायक मिलकर गांव में विकास कार्यो मंे भ्रष्टाचार कर रहे है. यह आरोप पंचायत के पंचो ने कलेक्ट्रेट में की गई शिकायत के माध्यम से लगाया है.  शिकायतकर्ता सालिकराम सोनी और हीरालाल भैरम की मानें तो माता मंदिर से मेंहदीवाड़ा रोड निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया गया है. महज 4 लाख के काम में 7. 50 लाख रूपये का बिल निकाला गया है. जिसकी कोई जानकारी पंचो को नही दी जा रही है. यही नहीं बल्कि ग्राम पंचायत में सुलभ शौचालय के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं सुलभ शौचालय का निर्माण निर्धारित वर्गफीट में नही करके कम वर्गफीट में किया जाकर राशि का बंदरबांट किया जा रहा है. यही नहीं बल्कि एनएमएमएस में समिति के गठन में भारी अनियमितता की गई. जसमें पंचो की सहमति के बिना हारे प्रत्याशी को शामिल किया यगा है. जो परिषद द्वारा जारी पत्र की अनदेखी और अवहेलना है. सरपंच पति द्वारा पंचो और उपसरपंच से अभद्र व्यवहार किया जाता है और पंचायत कार्यो में मनमानी की जा रही है. सरपंच पति द्वारा सचिव और रोजगार सहायक से मिलकर बिलों का आहरण का शासकीय राशि में बंदरबांट किया जा रहा है. जिसकी जांच की मांग को लेकर आज हम यहां आये है. प्रतिनिधियों की माने तो पंच और ग्रामीण सरपंच पति, सचिव और रोजगार सहायक की मनमानी से परेशान है. गांव में काम नहीं होने से ग्रामीण पलायन कर रहे है. ग्रामीणों से रोजी-रोटी छिनने का काम उक्त लोगांे द्वारा किया जा रहा है.


Web Title : SARPANCH HUSBAND, SECRETARY AND EMPLOYMENT ASSISTANT ARE COMMITTING IRREGULARITIES IN JALIWADA