अलग-अलग घटना में दो की मौत, दो घायल

बालाघाट. दीपावली के एक दिन पहले उन परिवारों की दीपावली की खुशी मातम में बदल गई है, जिनके परिवार के युवा, सड़क हादसे में असमय मौत का शिकार बन गये है. जिले में दीपावली से पहले छोटी दीपावली पर दो सड़क हादसे की जानकारी सामने आई है. जिसमें दो युवको की मौत हो गई. जबकि दो घायल है, जिन्हें चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया है.  

वारासिवनी क्षेत्र अंतर्गत मलहमटोला और मंगेझरी के बीच 2 नवंबर की रात हुई मोटर सायकिल की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई. जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया.  

मिली जानकारी अनुसार मलंगटोला निवासी 17 वर्षीय सुशील पिता देवी मर्सकोले, नागपुर में काम करता है, जो त्यौहार के कारण गत दिवस ही घर आया था और मोटर सायकिल से घूमने की बात कहकर घर से निकला था. जबकि मंगेझरी निवासी 27 वर्षीय राहुल पिता नंदु सोनी और 25 वर्षीय जितेन्द्र पिता दुलीचंद बिसेन, वारासिवनी से कृषि उपकर की खरीदी कर मोटर सायकिल से घर लौट रहे थे. इस दौरान मोटर सायकिल की भिड़ंत में जहां सुशील मर्सकोले की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं राहुल ने वारासिवनी अस्पताल में दम तोड़ा. जबकि गंभीर रूप से घायल दुलीचंद बिसेन को वारासिवनी प्राथमिकी उपचार के बाद रात में जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया था. जहां से उसे 3 नवंबर को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल रिफर कर दिया गया है. दोनो ही मृतक सुशील और राहुल के शव का वारासिवनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पुलिस ने पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.  

बताया जाता है कि घटना में मृतक और राहुल की के बारे में मिली जानकारी अनुसार राहुल सोनी परिवार में एकमात्र पुत्र था. जिसकी गांव में ही दुकान हैं. मृतक राहुल की बीते करीब 2 वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था. जिसका 6 माह का एक मासूम बेटा भी है. जबकि 17 वर्षीय सुशील सुरेंद्र मर्सकोले मजदूरी करने नागपुर गया था. जहां से वह दीपावली पर्व मनाने मंगलवार को ही गाँव वापस लौटा था और लौटने के बाद घर परिजनों से घूमकर आने की बात कहकर मोटर सायकिल लेकर घर से निकला था, लेकिन लौट तो उसका पार्थिव शरीर. घटना के बाद से मंगेझरी में  मातम के साथ सन्नाटा परसरा है.

जबकि दूसरी घटना तिरोड़ी थाना अंतर्गत पुलपुट्टा की बताई जा रही है. बताया जाता है कि 27 वर्षीय गणेश पिता बिंदाप्रसाद मड़ावी, सुबह 8 बजे मोटर सायकिल लेकर घर से घूमने निकला था. जिसके कुछ समय बाद गणेश के परिजनों को सूचना मिली कि गणेश का एक्सीडेंट हो गया है. जिसके बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि वह दो मोटर सायकिल की भिड़ंत हुई थी. जिसमें गणेश घायल हो गया था. जिसके बाद उसे एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे भी मेडिकल रिफर कर दिया गया है.


Web Title : TWO KILLED, TWO INJURED IN SEPARATE INCIDENTS