रानी अवंतीबाई की प्रतिमा खंडित करने वाले अज्ञात पुलिस पकड़ से दूर, लोधी समाज में कार्यवाही नहीं होने से आक्रोश, 12 को निकलेगी आक्रोश रैली

बालाघाट. विगत दिनो हट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनारा में स्थित अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई की प्रतिमा को खंडित करने के मामले को लेकर अवंतीबाई लोधी महासभा ने बैठक की. जिला मुख्यालय स्थित रामा बापू मोती गार्डन में अवंतीबाई लोधी महासभा के अध्यक्ष सहजलाल उपवंशी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश लिल्हारे एवं मुकेश माहुले की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 12 दिसम्बर मंगलवार को जिला मुख्यालय में ग्रामीणो द्वारा आक्रोश रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक को मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा जायेगा.

ज्ञात हो कि करीब 15 दिन पूर्व रतनारा गांव में अमर शहीद रानी वीरांगना अवंतीबाई की लगभग 15 फीट ऊंची प्रतिमा का चढ़कर अज्ञात तत्वो के द्वारा किसी भारी वस्तु से प्रतिमा के चेहरे को खंडित किया गया था. जिसकी जानकारी ग्रामीणो एवं लोधी समाज सहित अन्य समाज के लोगो में भी आक्रोश देखा गया था. जिसके बाद  मामले की शिकायत हट्टा पुलिस को करते हुए दोषियों पर कडी कार्यवाही की मांग की गई थी. जिस पर हट्टा पुलिस द्वारा अज्ञात तत्वो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया था, किन्तु हट्टा थाने में मामले में अपराध दर्ज हुए करीब 15 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी अब तक पकडा नही जा सका है और ना ही पुलिस द्वारा कोई उचित कार्यवाही की गई है. जिसके चलते लोगो में लगातार आक्रोश पनप रहा है. इसी मामले में गुरूवार को बैठक कर निर्णय लिया गया है कि 12 दिसंबर को आक्रोश रैली निकालकर एसपी को ज्ञापन सौंपा जायेगा.  बैठक में हरीश लिल्हारे, अमृतलाल अटरे, अंकुर दमाहे, आत्माराम सौलखे, नरेंद्र लिल्हारे, अंसुल दमाहे, गौतम वैद्य, अशोक दमाहे, ओमेश बिसेन, सुंदर दमाहे, दीपांसु बिसेन, मनोज बिसेन, स्वराज दमाहे, विकास गेडाम सहित अन्य दर्जनो लोग उपस्थित थे.  


Web Title : UNIDENTIFIED POLICE WHO VANDALISED RANI AVANTIBAIS STATUE, LODHI COMMUNITY RESENTS LACK OF ACTION, PROTEST RALLY TO BE HELD ON 12