आज श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा वैसाखी पर्व खालसा साजना दिवस

बालाघाट. 13 अप्रैल को सिक्ख समाज वैसाखी पर्व खालसा साजना दिवस पूरे श्रद्वाभाव के साथ मनाएगा. उक्ताशय की जानकारी गुरूद्धारा श्री गुरूसिंघ सभा के अध्यक्ष हीरासिंघ भाटिया ने देते हुए बताया कि वैसाखी पर्व को मुख रखते हुए श्री अखंडपाठ साहिब की संपूर्णता राजेेश जितेन्द्र राकेश गांधी परिवार की ओर से प्रातः 08 बजे होगी. खालसा साजना दिवस पर प्रातः 06. 30 बजे निशान साहेब चोले की सेवा जसमीतसिंघ मनमीतसिंघ पसरिचा परिवार और जसबीरसिंघ सौंधी परिवार की ओर से होगी.  उन्होंने बताया कि प्रातः 10 से 11 बजे तक साध संगत द्वारा शबद कीर्तन, 11 से 11. 30 बजे तक हुजुरी जत्था भाई रविन्दरसिंघ, 11. 30 से 1 बजे तक गोंदिया के सुमितसिंघ खालसा जत्था, 1 बजे से 1. 10 बजे तक खालसा जत्था और 1. 30 बजे तक संपूर्णताई होगी. उपरांत लंगर की सेवा साध संगत द्वारा की जाएगी.

वैसाखी पर्व पर शाम 6. 30 बजे गुरूद्धारा श्री गुरूसिंघ सभा और नूतन कला निकेतन के संयुक्त खालसा साजना दिवस के उपलक्ष्य में वैसाखी दी रात का आयोजन किया गया है. जिसमें देशभक्ति गीत-गायन, गिद्धा और भांगड़ा नृत्य और कविता की प्रस्तुति दी जाएगी. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शीतल पसरिचा, कार्यक्रम प्रभारी सोनल गांधी, कुलमीत कौर छाबड़ा उपस्थित रहंेगे.  

गुरूद्धारा श्री गुरूसिंघ सभा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष हीरासिंघ भाटिया, उपाध्यक्ष हरमिंदरसिंघ अतालिया, नरेन्द्रसिंघ छाबड़ा, गुरूदयालसिंघ भाटिया, मनमीतसिंघ पसरिचा, जसमीतसिंघ छाबड़ा, रविन्दरसिंघ भाटिया, अमरजीत कौर अतालिया, राजरानी गांधी, महेन्दर कौर सचदेवा, मनविंदर कौर धालीवाल, संरक्षक हरभजनसिंघ गांधी, सुरजीतसिंघ छाबड़ा, पूरनसिंघ भाटिया, गुरूदयालसिंघ सौंधी, सतनाम सलूजा एवं साध संगत ने सभी सामाजिकों से उपस्थिति की अपील की है.


Web Title : VAISHAKHI FESTIVAL TO BE CELEBRATED WITH REVERENCE TODAY