विधायक बिसेन के प्रयास से ढूटी बांध में छोड़ा गया पानी

बालाघाट. कोरोना वायरस के वजह से लगी पाबंदियों मे लोगो को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश के पूर्व मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन भरसक प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच गर्मी की बढ़ती तपिश और विस्तार की समस्या को देखते हुए उन्होंने जल संसाधन विभाग वैनगंगा संभाग के आला अधिकारियों को संजय सरोवर परियोजना के अंतर्गत ढूटी बांध से दांयी और बांयी तट दोनों नहरों में पानी छोड़ने के निर्देश दिए थे. परिपालन में उक्त नहरों में पानी आ चुका है. जिससे मवेशियों को पेयजल, निस्तारी तालाबों का भराव, कुओं के जलस्तर में वृद्धि समेत अन्य कार्यों के लिए आम जनमानस को काफी सुविधा होगी. गौरतलब रहे गत वर्ष पानी के अनुचित प्रबंध के कारण सूखे की स्थिति का सामना करना पड़ा था. लिहाजा विधायक बिसेन द्वारा उठाया गया यह कदम जंग, जंगल, जमीन और पशुधन के लिए कारगर साबित होगा. श्री बिसेन ने कोरोना से बचाव के भांति पानी का भी बचाव करते हुए जनहित में सदुपयोग करने की अपील की है.


Web Title : WATER RELEASED IN DUTI DAM WITH MLA BISENS EFFORT