शादी का प्रलोभन देकर युवती से दुराचार

बालाघाट. 22 वर्षीय युवती ने शादी का प्रलोभन देकर दुराचार करने की शिकायत कोतवाली थाने में की है. जिसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी खैरलांजी थाना अंतर्गत आरंभ निवासी साहिल तुर्क के खिलाफ धारा 376(2)एन भादवि., 3(1)(डब्ल्यु)(आई), 3(2)(5) एससी,एसटी एक्ट के तहत अपराध कायम कर जांच में लिया है.

मूलतः तिरोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम में रहने वाली युवती बुढ़ी में निवास करती है, जिसने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि नगर के सांई लॉन के पास किराये के मकान में निवासरत आरोपी ने कमरे में बुलाकर प्यार करने और शादी का प्रलोभन देकर उसकी मर्जी के बिना उसके साथ एक माह तक दुराचार किया और अब वह शादी करने से इंकार कर रहा है. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच मंे लिया है. मामले की जांच थाना प्रभारी विजयसिंह परस्ते कर रहे है.


Web Title : MISCONDUCT FROM A YOUNG WOMAN BY INDUCEMENT MARRIAGE