आकाशीय बिजली गड़गड़ाहट के साथ तेज हुई बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, डर से कुंये में गिरे युवक ने तोड़ा दम

बालाघाट. रविवार को अचानक मौसम ने करवट ली और शाम करीब 6 से 6. 30 बजे के बीच बिजली तड़तड़ाने लगी और लगभग एक घंटे तक तेज बारिश हुई. जिससे सड़के जलमग्न हो गई. आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट और तेज बारिश से जो जहां था, वही थम गया.  वहीं आकाशीय बिजली गिरने से परसवाड़ा क्षेत्र के कोसमी निवासी 50 वर्षीय सोनबती यादव महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला, मवेशियों को चराकर वापस लौट रही थी. जबकि आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट से डरे युवक 30 वर्षीय भूपेन्द्र पिता जयसिंह वरकड़े की कुंये में गिरने से मौत हो गई. बताया जाता है कि इस दौरान युवक कुंये से पानी भर रहा था, तभी बिजली की गड़गड़ाहट की डर से युवक असंतुलित होकर कुंये में गिर पड़ा.

हालांकि विगत दो दिनों से जिले के मौसम में लगातार परिवर्तन देखा जा रहा है, आसमान पर काले बादल छाने के बाद बारिश हो रही है. मौसम का असर बढ़ते-गिरते जा रहा है, जहां कभी सुबह बारिश से मौसम ठंडा हो जाता है तो दोपहर तेज धूप गर्मी का अहसास दिला रही है वहीं शाम को फिर मौसम बदलने से वातावरण ठंडा हो जा रहा है. मार्च माह के बाद अप्रैल की शुरूआत में भी मौसम घटता-बढ़ता जा रहा है. रविवार की शाम गरज-चमक के साथ हुई एक घंटे तक जमकर बारिश से जहां पूरा शहर तर-बरतर हो गया है. वहीं हो रही बारिश, गेंहू की फसल के लिए नुकसानदेह साबित हो रही है. जिले में बड़े रकबे में किसानो ने गंेहू की फसल लगाई है. विगत दिनों ओलावृष्टि से जहां गेंहू की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा था, वहीं लगातार बारिश से खेतो में कटकर पड़ी गेंहू के दाने पर इसका असर पड़ा है.  मौसम विभाग ने पहले ही इसकी जानकारी जारी कर दी थी. भारत सरकार के भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अल्प अवधि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, बालाघाट जिले में दिनांक 09 अप्रैल को कुछ-कुछ स्थानों में हल्की वर्षा, वज्रपात, धूल उड़ाने वाली हवा की संभावना जाहिर की थी.   

Web Title : WOMAN DIES AFTER FALLING INTO WELL DUE TO LIGHTNING