यात्री ट्रेन से टकराया युवक, मौत

बालाघाट. गोंदिया-कटंगी यात्री ट्रेन से टकराने से गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि कोचेवाही स्टेशन के नजदीक यात्री ट्रेन के इंजन से युवक के टकराकर गंभीर रूप से घायल होने के बाद युवक को कटंगी अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.  जानकारी के अनुसार युवक की मां स्टेशन में चाय बेचती है, जिसका मंझला लड़का मुकेश पिता गुड्डुलाल झारिया, प्लेटफार्म से कुछ दूरी पर रेल पटरी के पास बैठा था. जो गोंदिया-कटंगी यात्री ट्रेन के इंजन से टकरा गया. जिससे गंभीर रूप से घायल युवक मुकेश को ट्रेन से ही कटंगी अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है. अस्पताल तहरीर पर कटंगी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.


Web Title : YOUTH KILLED IN TRAIN COLLISION