आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, युवती घायल

बालाघाट. जिले के बहेला थाना अंतर्गत बाघाटोला में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि युवती घायल हो गई. जिसमें घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.  घटना 19 जुलाई की दोपहर लगभग 03 बजे की है. जिसके बाद घटना की सूचना बहेला थाना को दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बहेला थाना सउनि. विज्जु वामन और आरक्षक राजकुमार सिसोदिया, ग्राम पहंुचे और मृतिका 48 वर्षीय तोमेश्वरी पति राधेश्याम नारनौरे का शव बरामद कर उसे पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया. जबकि घायल युवती 20 वर्षीय आशा पिता गुनीराम गायकवाड़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  बहेला पुलिस ने बताया कि जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त महिला और युवती खेत में परहा (धान का रोपा) लगा रही थी. इसी दौरान एकाएक मौसम खराब होने पर आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आने से महिला तोमेश्वरी की मौत हो गई. जबकि युवती घायल हो गई. जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार चल रहा है. मृतिका महिला का पीएम 20 जुलाई को किया जाएगा.

Web Title : WOMAN KILLED, WOMAN INJURED IN LIGHTNING STRIKE