बालाघाट. जिला तेली साहू समाज की महिलाओं ने हरियाली महोत्सव का आयोजन किया. यह आयोजन जिला तेली साहू समाज महिला अध्यक्ष आशा साहू के निवास स्थान में किया गया. इस दौरान सभी महिलाएं हरे रंग के परिधान में थे. कार्यक्रम के दौरान ही सभी ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कार्यक्रम में सामाजिक मुद्दों सहित अन्य विषयों पर चर्चा भी की गई. सभी महिलाओं ने अपने-अपने विचार साझा किए. कार्यक्रम में त्रिवेणी साहू, दीपा भोंगाड़े, आशा साहू, रजनी साहू, दुर्गा साकुरे, संध्या समरित, कंचन हटवार, सोनम साहू, रेखा भोंगाड़े, अंकिता साहू, सारिका हटवार, कीर्ति साहू, ममता साहू सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी.