भोपाल आंदोलन में गूंजी महिला कांग्रेस की आवाज

बालाघाट. महंगाई, बेरोगारी, भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के आह्रवान पर पूरे प्रदेश के नेता 13 मार्च को भोपाल में जुटे थे. कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार की नाकामियो और विफलता के खिलाफ पहले कांग्रेस ने सभा की और उसके बाद प्रदेश के कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन का घेराव करने  कांग्रेसी निकले. भोपाल के इस आंदोलन में बालाघाट से महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती रचना लिल्हारे के नेतृत्व में दो दर्जन से ज्यादा महिला कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और प्रदेश की शिवराजसिंह चौहान की सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया.  

महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती रचना लिल्हारे ने बताया कि आज प्रदेश में बढ़ती महंगाई, महिला उत्पीड़न और रोजगार की कमी से महिलाओ को सफर करना पड़ रहा है. किसी महिला का बेटा, किसी का भाई, किसी का पति, रोजगार नहीं मिलने से बेरोजगार बैठे है. गैस सिलेंडर से लेकर नमक तक महंगा हो गया हैं. जिससे रसोई का बजट गड़बड़ा गया है. प्रदेश में महिलायें और बच्ची सुरक्षित नहीं है, प्रदेश महिला उत्पीड़न के मामले में प्रदेश नंबर वन पर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को रोजगार, महिला सुरक्षा में में नंबर वन होना चाहिये. एक सवाल के जवाब मंे उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर 1150 रूपये में गैस दे रही है और महिलाओं को लाडली बहना के नाम पर केवल एक हजार रूपये दे रही है और उसमें भी कैटेगिरी बना दी गई है. हमारा ही पैसा हमे ही देकर मामा अपनी पीठ थपथपा रहे है. यह केवल और केवल चुनाव के पहले भाजपा और मुख्यमंत्री का महिलाओं को गुमराह करने का फंडा है. जिससे अब महिलायें भी समझने लगी है, महिलायें अब केवल और केवल चुनाव का इंतजार कर रही है ताकि वह भाजपा सरकार को सबक सिखा सके. जिसकी पीड़ा वह भोग रही है. उन्होंने कहा कि हमे फ्री मंे कुछ नहीं चाहिये, देना है तो युवाओं को रोजगार दे, ताकि वह स्वयं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो सके.


Web Title : WOMENS CONGRESS VOICE ECHOES IN BHOPAL MOVEMENT