डंपर की टक्कर से जिला पंचायत के एमजीएनआरएफ विभाग में कार्यरत युवा समन्वयक की मौत, साथी गंभीर

बालाघाट. जिला पंचायत में एमजीएनआरएफ विभाग में कार्यरत युवा समन्वयक की बीती रात्रि बैहर रोड में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. जबकि उसके साथी की हालत गंभीर बनी हुई है.  घटनाक्रम के अनुसार मूलतः आंघप्रदेश निवासी 28 वर्षीय खीमावत हरिहर पिता धारासिंह नायक, जिला पंचायत में एमजीएनआरएफ विभाग में युवा समन्वयक के पद पर कार्यरत है, जो वर्तमान में बूढ़ी में निवासरत है. जबकि पिता धारासिंह नाइक, भोपाल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में रिजलन मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं. जो बीती रात अपने मित्र मोनु सिंह के साथ भोजन करके बैहर चौकी की ओर से घर आ रहे थे. इस दौरान ही  बैहर चौकी अंजुमन शादी हाल के समीप भरवेली की ओर जा रहे एक अज्ञात डंफर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर मोटर सायकिल को टक्कर मार दी. जिससे मोटर सायकिल सवार युवक खीमावत हरिहर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसका साथी बूढ़ी निवासी मोनू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें जिला चिकित्सालय भिजवाया. जहां चिकित्सक ने युवक खीमावत हरिहर को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल मोनु सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से गोंदिया के लिए रिफर किया गया है.  मृतक युवक खीमावत हरिहर का 23 नवंबर को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया हैं. वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. हालांकि बैहर रोड मार्ग पर यह कोई पहला हादसा नहीं है, इससे पूर्व भी तेज रफ्तार ट्रक ने दो सहेलियों को अपनी चपेट में ले लिया था.  


Web Title : YOUTH COORDINATOR WORKING IN MGNRF DEPARTMENT OF ZILA PANCHAYAT DIES AFTER BEING HIT BY DUMPER, COLLEAGUE CRITICAL