रामपायली में कार की टक्कर से युवक की मौत, कार सवार एक बच्ची घायल, तीन दिन में एक्सीडेंट की दूसरी बड़ी वारदात

बालाघाट. बीते शुक्रवार को ही सड़क हादसे में मालवाहक वाहन की टक्कर से युवती की मौत की घटना को एक दिन बीता ही था कि रविवार की दोपहर अमई रोड पर फिर एक बेलगाम कार की टक्कर से युवक की मौत हो गई.  बताया जाता है कि डोके निवासी युवक सचिन पिता बुधनलाल उईके, घर में पारिवारिक कार्यक्रम के चलते मोटर सायकिल से अपनी चाची को लेने चिखलाबांध जा रहा था, इस दौरान ही बोनकट्टा तरफ से आ रही कार क्रमांक एमएच 40 एसी 8222 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए युवक की मोटर सायकिल को टक्कर मार दी. जिससे युवक के मोटर सायकिल सहित नीचे गिरने से उसके सिर पर गंभीर चोटे आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक जानकारी के अनुसार कार में सवार एक बच्ची के भी घायल होने की खबर है. फिलहाल घटना की जानकारी के बाद रामपायली पुलिस ने युवक के शव को घटनास्थल से पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया है. चर्चा है कि यदि युवक हेलमेट लगाया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी, क्योंकि सीमेंट सड़क पर वाहन की टक्कर से मोटर सायकिल के साथ गिरने से युवक के सिर पर चोटें आने से उसकी घटनास्थल ही मौत हो गई. फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने कार को बरामद कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है.  रामपायली थाना क्षेत्र में तीन दिनों यह दूसरी बड़ी वारदात हैं. जिसमें युवक ने सड़क हादसे में दम तोड़ दिया. इससे पूर्व बीते शुक्रवार को नवेगांव-कोथुरना के बीच मालवाहक वाहन की टक्कर से बकोड़ी पंचायत के आकुटोला निवासी 19 वर्षीय रानु पिता यादोराव पंचेश्वर की मौत हो गई थी.  


Web Title : YOUTH KILLED, 1 INJURED AFTER CAR COLLIDES WITH CAR IN RAMPAYALI, SECOND MAJOR ACCIDENT IN THREE DAYS