तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत

बालाघाट. गोंदिया रोड धर्मकांटा मार्ग के पास सुबह-सुबह तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक युवक की घटनास्थल पर दांये भाग की ओर सिर का हिस्सा फूट जाने से उसकी मौत हो गई. हालांकि वाहन ट्रक है या अन्य कोई वाहन, यह पता नहीं चल सका है, लेकिन गुरूनानक ट्रांसपोर्ट के सामने हुए इस हादसे में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में जरूर वाहन की तस्वीर कैद हो गई होगी. घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रेफिक वाहन से पहले दो पुलिसकर्मी पहुंचे, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने कंट्रोल रूम और थाने में इसकी सूचना दी. जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मी, घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने एम्बुलेंस वाहन से मृतक युवक के शव को जिला चिकित्सालय भिजवाया. इस दौरान वहां काफी लोगों की भीड़ थी, लेकिन किसी ने भी युवक को टक्कर मारने वाले वाहन को नहीं देखा था. जिससे सीसीटीव्ही की फुटेज का आधार ही वाहन की पहचान कर सकता है.

मिली जानकारी अनुसार कोसमी निवासी मौसम, की बालाघाट नगरीय क्षेत्र मंे जूस की दुकान है, जो सुबह अपनी मोटर सायकिल से शहर आ रहा था, इस दौरान ही संभवतः  गोंदिया से बालाघाट की ओर तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक की टक्कर से वह वाहन सहित सड़क पर गिरा. जिससे उसके दांये सिर के बल गिरने से उसका भाग फूटकर उसका भेजा बाहर निकल आया. जिससे मौसम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने  शव बरामद कर उसका जिला चिकित्सालय में पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर वाहन की पहचान में जुट गई है.


Web Title : YOUTH KILLED IN SPEEDING VEHICLE COLLISION