बालाघाट. जिले के नगरवाड़ा रेलवे स्टेशन में 30 वर्षीय युवक का पैर ट्रेन से कट गया. जिसकी जानकारी मिलते ही स्टेशन प्रबंधन ने युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया. जहां उसका उपचार जारी है. मिली जानकारी अनुसार महकापाठा पुजारीटोला निवासी युवक कोमल पिता किशन कुमरे, नगरवाड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रेन में किसी कार्य से बालाघाट आने के लिए निकला था, इसी दौरान ट्रेन पर चढ़ते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसका पैर कट गया. जिसके बाद वहां लोगों का हुजूम लग गया. जिसके बाद युवक को स्टेशन प्रबंधक द्वारा एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया.