कोरोना वायरस: Apple का बड़ा फैसला, दो से अधिक आईफोन खरीदने पर लगाई रोक

नई दिल्ली :  कोरोना वायरस के मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री सबसे बड़ी मुसीबत है, क्योंकि अधिकतर कंपनियां असेंबलिंग और कच्चे माल के लिए चीन पर निर्भर हैं. इसी बीच प्रोडक्ट की किल्लत ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए  एपल ने एक शख्स को दो से अधिक आईफोन खरीदने पर रोक लगा दी है. एपल ने यह रोक अपने ऑनलाइन स्टोर्स पर लगाई है. बता दें कि ऑफलाइन स्टोर्स पहले ही बंद किए जा चुके हैं.

एपल ने इसकी जानकारी अपनी साइट पर दी है जिसके मुताबिक अमेरिका और चीन समेत कई देश के यूजर्स दो से अधिक आईफोन नहीं खरीद सकते हैं. एपल की वेबसाइट पर जाने पर मीनू बार में आईफोन खरीदने की सीमा दिख रही है. यह नियम आईफोन के सभी मॉडल्स पर लागू है.

आपको याद दिलाते चलें कि इस तरह की रोक एपल ने पहली बार नहीं लगाई है. इससे पहले साल 2007 में जब पहला आईफोन लॉन्च हुआ था, तब भी एपल ने इस तरह की रोक लगाई थी ताकि कालाबाजारी को रोका जा सके.

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण एपल ने अपने सभी रिटेल स्टोर को बंद करने का फैसला लिया है. एपल ने कहा कि 27 मार्च तक उसके सभी स्टोर बंद रहेंगे, सिर्फ ग्रेटर चाइना का स्टोर खुला रहेगा. 27 मार्च के बाद कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए स्टोर को फिर से खोलने पर विचार होगा.  

एपल के सीईओ टिम कुक ने अपने एक पत्र मे कहा है कि ग्रेटर चाइना को छोड़कर दुनियाभर में मौजूद एपल के सभी स्टोर 27 मार्च तक बंद रहेंगे. टिम कुक का पत्र एपल की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है. एपल के इस फैसले के बाद उसके सभी कर्मचारी घर से ही काम करेंगे.  

Web Title : CORONA VIRUS: APPLES BIG DECISION, BANS BUYING MORE THAN TWO IPHONES

Post Tags: