लम्बे इन्तजार के बाद लॉन्च हो रहे जिओ के 4जी फ़ोन पर नहीं होंगे ये 6 काम

लंबे इंतजार और सुर्खियों में रहने के बाद आखिरकार रिलायंस जियो ने अपना स्मार्ट 4G फीचर फोन लॉन्च कर दिया. यूजर को ये फोन फ्री दिया जाएगा. हालांकि, इसके लिए 1500 रुपए की सिक्युरिटी मनी जमा करना होगी. ये पैसा तीन साल में यूजर को रिफंड कर दिया जाएगा. वॉइस कमांड और वन टैप पे जैसे फीचर्स से लैस ये फीचर फोन पूरी तरह हाईटेक है. हालांकि, इसके बाद भी यूजर की डेली लाइफ के कई ऐसे काम हैं जो इस फोन से नहीं होंगे.

 हम ऐसे की काम के बारे में बता रहे हैं. की काम के बारे में बता रहे हैं.

१.. . फ़ोन में फ्रंट कैमरा नहीं है. . . यानि आप सेल्फी नहीं ले पाएंगे.. हालाकि इसमें रियर कैमरा दिया गया है 

२.. . फ़ोन में एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं.. यानि फ़ोन में गूगल की कई सर्विसेज नहीं मिलेगी.. . . इसमें रिलायंस का os होगा.

३.. . रिलायंस जिओ के इस 4जी फीचर फ़ोन में प्ले स्टोर भी नहीं होगा.. . यानि प्ले स्टोर पर मौजूद एप्प इनस्टॉल नहीं कर पाएंगे.

४.. फ़ोन में फ्रंट कैमरा नहीं है.. . मतलब वीडियो कॉल नहीं कर पाएंगे आप.. . हालांकि वॉइस कॉल लाइफटाइम फ्री रहेगा.

५.. फ़ोन में हॉटस्पॉट भी नहीं होगा.. . यानि यूजर अपना डाटा किसी और के साथ शेयर नहीं कर पाएंगे.   

६.. इतना ही नहीं ये 4जी फीचर फ़ोन व्हाट्स ऐप को सपोर्ट नहीं करेगा.. . व्हाट्स ऐप को फोन में इनस्टॉल भी नहीं किया जा सकेगा.

Web Title : MUCH AWAITED JIO 4G PHONE WILL NOT SUPPORT THESE 6 FEATURES