151 करोड़ 51 लाख रुपये में हुआ मदिरा दुकानों का निष्पादन, अब मदिरा दुकाने प्रातः 08 से रात्री 10 बजे तक खुली रहेंगी

बालाघाट. बालाघाट जिले के 78 देशी व 24 विदेशी मदिरा दुकानो का पुर्ननिष्पादन की कार्यवाही वर्ष 2020-21 की शेष अवधि (271 दिवसो) के लिये ई-टेण्डर प्रकिया के अंतर्गत इच्छुक समस्त ठेकेदारो से टेण्डर आमंत्रित कर निष्पादन की कार्यवाही दिनांक 03 जुलाई 2020 को कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री भीमराव वैद्य के मार्गदर्शन से संपन्न की गई. पुर्ननिष्पादन की कार्यवाही के षष्टम चरण के अंतर्गत वर्ष 2020-21 की निर्धारित आरक्षित मूल्य 199 करोड़ 08 लाख 47 हजार 671 रुपये पर की गई है.  

जिले के एक समूह के लिए एवं वर्ष 2019-20 की प्रचलित 32 समूहो के लिये पृथक-पृथक टेण्डर ऑफर आमंत्रित किये गये. जिसमे निर्धारित दिनांक को जिले की एक समूह के लिए 01 टेण्डर ऑफर रमेश दुबे, निवासी बालाघाट द्वारा टेण्डर ऑफर राशि 151 करोड़ 51 लाख 51 हजार 551 रुपये एवं जिले की 11 समूहो के लिए प्राप्त टेण्डर ऑफर मंे से जिले के एकल समूह में सर्वाधिक टेण्डर ऑफर 151 करोड़ 51 लाख 51 हजार 551 रुपये को शासन के निर्देशानुसार जिला समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है. इस प्रकार जिले के समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानो का वर्ष 2019-20 के वार्षिक मूल्य से 5. 15 प्रतिशत अधिक पर निष्पादन संपन्न हुआ है. वर्तमान में मदिरा दुकानो का विभाग द्वारा संचालन किया जा रहा था.

मदिरा दुकानें प्रातः 08 से रात्री 10 बजे तक खुली रहेंगी

भारत सरकार, गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार कोरोना संकट के दौरान रात्री कालीन कर्फ्यू का समय रात्री 10 बजे से प्रातरू 5 बजे तक निर्धारित किया गया है. भारत सरकार, गृह मंत्रालय के इस आदेश के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश शासन द्वारा मदिरा एवं भांग दुकानों के खुलने का समय 05 जुलाई से प्रातः 08 बजे से रात्री 10 बजे तक 14 घंटे का नियत किया गया है. कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले की मदिरा दुकानों को 05 जुलाई से प्रातः 08 बजे से रात्री 10 बजे तक खुला रखने के आदेश दिये है.


Web Title : 151 CRORE 51 LAKH LIQUOR SHOPS WILL NOW BE OPEN FROM 08 AM TO 10 PM