श्री गुरूनानकदेव जी का 551 वां प्रकाश पर्व 30 को

बालाघाट. सतिगुरू नानक प्रगटिआ, मिटी धुंध जग चानण होआ.. . जैसे महान श्री गुरूनानकदेव जी का 551 वां प्रकाश उत्सव सोमवार 30 नवंबर को पूरी आस्था, विश्वास और श्रद्वा के साथ गुरूद्धारा में मनाया जायेगा.  

सिक्ख धर्म के गुरू श्री गुरूनानक देवजी के 551 वें प्रकाश उत्सव पर गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कहा जाता है कि पंद्रहवी सदी में जब मुगल हुकुमत का बोलबाला था, हर ओर जोर-जुल्म की आंधीन ने पूरे हिन्दुस्तान को घेरे रखा था. जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी और चारो तरफ अंधेरा था, उस समय आज से 551 वर्ष पूर्व सन् 1469 में श्रप्ी गुरूनानक देवजी महाराज का अवतरण वर्तमान पाकिस्तान के तलवंडी शहर जो ननकाना साहिब के नाम से प्रसिद्ध है में हुआ था. जिन्होंने पूरे हिन्दुस्तान को जुल्मों से मुक्त कराया था. जिनके 551 वां प्रकाश उत्सव पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरूद्वारा में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमो के तहत 20 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित किये गये है. जिसमें आज 28 नवंबर को श्री अखंड पाठ साहिब जी की आरंभता, रूमाला चन्दोआ साहिब सेवा और निशान साहिब चोले की सेवा की गई. जबकि 29 नवंबर को बच्चों द्वारा श्री गुरूनानक देवजी की जीवनी, गुरू महाराज के जीवन के संबंध मंे कविता पाठ, शबद कीर्तन और गायन किया जायेगा.  

30 नवंबर को श्री गुरूनानकदेवजी का 551 वां प्रकाश उत्सव मनाया जायेगा. जिसमें प्रातः अखंड पाठ साहिब की संपूर्णतया, भाई जितेन्दरसिंघ जी द्वारा शबद कीर्तन, साध-संगत जी द्वारा शबद कीर्तन, रागी हजुरी जत्था बालाघाट द्वारा संपूर्णताई उपरांत लंगर की सेवा की जायेगी.  

Web Title : 551ST PRAKASH PARV OF SHRI GURUNANAKDEV JI TO 30