चैत्र नवरात्र का समापन, ज्योति कलशों का किया गया विसर्जन

बालाघाट. नौ दिनों तक शक्ति की आराधना और उपासना का पर्व चैत्र नवरात्र का 17 अप्रैल को रामनवमी पर समापन हो गया है. 09 दिनों तक मातारानी की तप और ध्यान से तपस्या करने वाले व्रतधारियों ने अपना व्रत तोड़कर, मातारानी से मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मांगा. वहीं चैत्र नवरात्र  पर नगर के दुर्गा मंदिरो मां कालीपाठ मंदिर, त्रिपुर सुंदरी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरो में प्रज्जलवित किए गए मनोकामना ज्योति कलश का कलश शोभायात्रा निकालकर पावन जल मंे विसर्जन किया गया.  शाम 05 बजे मंदिरो में रखे कलश को महिलाए सिर पर धारण कर विसर्जन शोभायात्रा में शामिल हुई. यह विसर्जन शोभायात्रा पावन सलीला पहुंची, जहां पवित्र जल में इसका विसर्जन किया गया.  


Web Title : CHAITRA NAVRATRI CONCLUDES, JYOTI KALASH IMMERSED