जिला स्तरीय खेल में दिव्यांग बच्चो ने किया हौसलों का प्रदर्शन

बालाघाट. राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार दिनॉक 19 फरवरी को स्थानीय नगर पालिका मैदान बालाघाट मे जिला स्तरीय दिव्यांग बच्चो के सामथ्य्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रेखा बिसेन प्रधान जिला पंचायत बालाघाट द्वारा कार्यक्रम का आरंभ मॉ सरस्वतीजी की पूजन के साथ किया गया. जिन्होने पूरे कार्यक्रम मे बच्चो का उत्साहवर्धन किया एवं अपने उदबोधन मे बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें आत्म निर्भर बनने के लिए आशिर्वचन दिया. कार्यक्रम में सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक पी. के. मेश्राम भी उपस्थित थे.

     सहायक परियोजना समन्वयक श्री श्रीश थानथराटे ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में 70 दिव्यांग बच्चो ने प्रतियोगिता मे भाग लिया. जिसमे रंगोली, चित्रकला, गायन, नृत्य, मटकी फोड, कुर्सी दौड़, 100 मीटर, 50 मीटर दौड़ एवं मेहदी आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमे प्रमुख रूप से विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र लालबर्रा श्री के जी बिसेन एवं बालाघाट बीआरसी श्री नरेन्द्र राणा तथा पीटीआई उपस्थित रहे. कार्यक्रम मे सभी विकासखण्डो के एमआरसी द्वारा अपने-अपने विकासखण्ड से बच्चो को शामिल कराते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अहम भूमिका निभाई गई.

    प्रतियोगिता समापन पश्चात जिला पंचायत प्रधान एवं डीपीसी द्वारा उपस्थित सभी बच्चो को प्रशस्ति पत्र एवं स्कूल बैग उपहार स्वरूप वितरित किये गये. कार्यक्रम के अंत मे जिला परियोजना समन्वयक बालाघाट द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य नागरिक बच्चो एवं पालको का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी को भोजन कराने के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया.


Web Title : DISABLED CHILDREN PERFORM HOUSES IN DISTRICT LEVEL SPORTS