बस की टक्कर से तड़प रहे बुजुर्ग की अस्पताल में मौत

बालाघाट. 02 मार्च की दोपहर लगभग एक बजे बालाघाट-नैनपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग में चरेगांव से 2 किलोमीटर दूर मोंगली ढ़ाबा के समीप नारायण ट्रेवल्स की बस की चपेट में आए 60 वर्षीय बुजुर्ग के तड़पने के बाद अस्पताल में उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई. बस की टक्कर के बाद बुजुर्ग के तड़पने का वीडियो भी सामने आया है, जिससे लगता है कि यदि समय पर उसे उपचार मिल जाता तो संभवतः उसकी जान बचाई जा सकती थी.

घटनाक्रम के अनुसार चरेगांव निवासी बुजुर्ग चैनलाल मरकाम, मवेशियों को हकालते हुए सड़क से ले जा रहा था. इसी दौरान नैनपुर से बालाघाट की ओर आ रही नारायण ट्रेव्हलर्स की बस क्रमांक एमपी 50,पी 0353 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर उसके टक्कर मार दी. जिससे उसे गंभीर चोटे आई. घटना के बाद सड़क किनारे वृद्ध तड़पता रहा. जिसे बाद में प्राथमिक उपचार के लिए चरेगांव हॉस्पिटल लाया गया. जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे आनन फानन में जिला अस्पताल रिफर किया गया. यहां ईलाज के दौरान चैनलाल की मौत हो गई.  घटना के बाद चरेगांव पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर बस को अभिरक्षा में लेकर चौकी में खड़ा कर दिया हैं मामले में चरेगाव पुलिस संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.


Web Title : ELDERLY MAN DIES IN HOSPITAL AFTER BEING HIT BY BUS