हरिमंगलम में आज महकेगी सिंधी व्यंजनों की खुशबु, सिंधु आनंद मेला 31 को

बालाघाट. सिंधी युवाओं के रॉयल ग्रुप द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंधु आनंद मेले का आयोजन आज 31 अगस्त को सायंकाल 5. 30 बजे सांई झूलेलाल की आरती के पश्चात प्रारंभ हो जायेगा. जिसमें इस वर्ष भी महिलाओं द्वारा पूरी तैयारी की गई है, खासकर इस कार्यक्रम में सामाजिक महिलाओं द्वारा ही स्टॉल लगाया जाता है, जिससे परिवार की महिलाओं को भी इस आयोजन के माध्यम से सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिलता है. जिसे देखते हुए समाज के युवाओं द्वारा बनाये गये रॉयल ग्रुप ने पिछले वर्ष से इस आयोजन को प्रारंभ किया है जो पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया जा रहा है जिसका आयोजन आज हरिमंगलम मैरिज लॉन, गोंदिया रोड में किया जा जायेगा. जिसमें सामाजिक महिलाओं द्वारा सिंधी व्यंजनांे का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा. जिसका आनंद अतिथि और सामाजिक बंधु उठायेंगे.

रॉयल ग्रुप द्वारा आयोजित सिंधु आनंद मेले में विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता एलकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, आध्यात्मिक संत सुश्री गुरमुखी छुटवानी जी (बेबी दीदी), वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. अर्चना लोकरे, डॉ. श्रीमती अर्चना शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती उषा सावलानी, पूज्य सिंधी पंचायत पूर्व अध्यक्ष रमेश रंगलानी, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष घनश्यामदास चावला और पूज्य सिंधी पंचायत वारासिवनी अध्यक्ष लखी रामचंदानी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी.

गौरतलब हो कि पूज्य सिंधी पंचायत समिति के मार्गदर्शन में रॉयल ग्रुप द्वारा सामाजिक लोगांे को एकजुट करने की मंशा से एक अनूठी पहल सिंधु आनंद मेले के रूप में विगत वर्ष से प्रारंभ की गई है. यह आयोजन का दूसरा वर्ष है. गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंधु आनंद मेले का आयोजन 31 अगस्त शनिवार को नगर के हरिमंगलम मैरिज लॉन में आयोजित किया गया है. जिसको लेकर गत दिवस बैठक का आयोजन सिंधु भवन में किया गया था, जिसमें रॉयल ग्रुप सदस्य और सामाजिक महिलायें मौजूद थी.  

रॉयल ग्रुप के सदस्य मनीष रंगलानी ने बताया कि पिछले वर्ष से सिंधी समाज के बंधुओं के लिए सिंधु आनंद मेले का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी इस वर्ष सिंधु आनंद मेले का आयोजन 31 अगस्त को शाम 5. 30 बजे से किया जायेगा. इस आनंद मेले में सिंधी समाज के बच्चों की प्रतिभाओं को आगे लाने और उन्हें मंच प्रदान करने सांस्कृतिक कार्यक्रमो में एकल नृत्य, समूह नृत्य, गायन, वाद्य जैसी विधाओं का आयोजन किया गया है. इसके अलावा सिंधु आनंद मेले में सिंधी बंधुओं के पसंदीदा व्यंजन दाल पकवान, कढी चावर, चेहरो ढ़ोढ़ो, लालपुलाव, चणन जी दाल, बेह आलू-फुलको, चाप-छोला ढबल, मीठी संयूॅ-आलू, कोकी मीठी-चहरी, मिट्ठो लोलो, भोरी (घी-माखन), पल्ली ढ़ोढ़ो, ब्रेड चासनी, फुलकन जी भाजी, सेंहल पटाटा-पूड़ी, साई भाजी चावर, भरवा करेला-फुलको, मूंगदाल चाप, खिचणी, साग एं ढ़ोढ़ो, सिंधी पापड़, कचरी पटाटा, पकोडा मिक्स एं चटणी, जुवर जो ढ़ोढ़ो एं. साग, दाल-चावर एं टमाटर जी चटणी, सतपुडा टिक्की और माल पुडा जैसे लजीज व्यंजनों के स्टॉल समाज की महिलाओं द्वारा लगाये जायंेगे.  

रॉयल ग्रुप के सदस्य मनीष रंगलानी ने बताया कि साथियों के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक बंधुओं को एकजुट करने के लिए किया जा रहा है. जिसमंे सभी सामाजिक बंधुओं से अधिकाधिक संख्या मंे उपस्थिति की अपील संजय रंगलानी, अनिल वाधवानी, अविनाश रंगलानी, ज्ञान नैनवानी, लालु छाबड़ा, लक्ष्मण मोटवानी, राजेश सावलानी, सतीश छुटवानी, शुभम वाधवानी, सुमित सावलानी, विशाल रंगलानी, आशीष मंगलानी, अमित खूबचंदानी, सचिन जवाहरानी, पवन छुटवानी, रवि सचदेव, कमल ओचानी, रूपेश वाधवानी, सौरभ तेजवानी, सुमित मंगलानी, सुरेन्द्र सेमानी, विजय विधानी, रोहित सावलानी, रोहित रंगलानी सहित अन्य युवाओं ने की है.


Web Title : INDUS ANAND MELA AT HARIMANGALAM TODAY AROMA OF MAHKGI SINDHI CUISINE