चक्रवती राजाभोज जयंती पर क्षत्रिय पंवार समाज ने किया मेधावी छात्र, छात्राओं का सम्मान

बालाघाट. क्षत्रिय पंवार समाज भरवेली द्वारा चक्रवती राजा भोज की जयंती पर समाज के प्रतिभावान छात्र, छात्राओं का शील्ड और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान किया गया. चक्रवती राजा भोज जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा गौरीशंकर बिसेन, डॉ. बी. एम. शरणागत, दिपक लाखन राणा और नरेन्द्र राणा उपस्थित थे. जिनके हस्ते मेधावी छात्र, छात्राओं का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में अतिथियों और वक्ताओं ने चक्रवती राजाभोज के जीवन वृतांत पर विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान चक्रवती राजा भोज के जीवन, उनके कार्यो को गीत एवं भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में भरवेली सहित अमेड़ा, मानपुर, सुरवाही, रट्टा, मोनगांव, हिरापुर, आंवलाझरी, मंझारा, जरेरा, आगरवाड़ा एवं कोलवा के स्वजातीय बंधु उपस्थित थे.

कार्यक्रम में क्षत्रिय पंवार समाज भरवेली के अध्यक्ष ईशुलाल दयाराम बिसेन ने कार्यक्रम आयोजन की रूपरेखा पर अपने विचार रखते हुए कहा कि सामाजिक बंधुओं की एकजुटता ही संगठन की मजबूती का आधार है. कार्यक्रम का सफल मंच संचालन ईश्वरीप्रसाद पटले द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षत्रिय पंवार समाज और युवा मोर्चा सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा.


Web Title : KSHATRIYA PANWAR SAMAJ HONOURS MERITORIOUS STUDENTS, GIRL STUDENTS ON CHAKAWATI RAJBHOJ JAYANTI