विधिक सेवा प्राधिकरण ने रजेगांव एवं बोनकट्टा बार्डर पर मजदूरों को मुरमुरा, गुड़ एवं चना का किया वितरण

बालाघाट. मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालाघाट के कुशल मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालाघाट द्वारा प्रवासी मजदूरों के सहायतार्थ महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश बार्डर पर ग्राम रजेगांव तथा ग्राम बोनकट्टा में बनाये गये विधिक सहायता हैल्प डेस्क के माध्यम से दिनांक 19 मई से लगातार आज 22 मई 2020 तक बार्डर पर बालाघाट जिले के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले मजदूरों का जिले की सीमा में प्रवेश हो रहा है, जिन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा मुरमुरा, गुड़, चना का पैकेट वितरित किया जा रहा है.

अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव आनंद प्रिय राहुल, जिला विधिक सहायता अधिकारी विजय खोब्रागड़े एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी सलिल चतुर्वेदी, उमेश सिंगनदुपे, विनोद उइके द्वारा समय-समय पर विधिक सहायता हेल्प डेस्क में उपस्थित होकर आने वाले प्रवासी मजदूरों की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रवासी मजदूरों के हाथ भी सेनेटाईजर से साफ कराये जाते है. बालाघाट जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को दोनो समय के भोजन की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही उनके गंतव्य तक बस द्वारा पहुंचाने की भी व्यवस्था की जा रही है. अपर जिला न्यायाधीश, सचिव एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा सभी मजदूर भाईयों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व 20 सेकेण्ड तक साबुन से हाथ धोने एवं अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढाए रखने के टिप्स दिये गये तथा सभी मजदूर भाई-बहनों को होम क्वारेंटाईन रहने तथा अपने आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने संबंधी सलाह दी गई.


Web Title : LEGAL SERVICES AUTHORITY DISTRIBUTES MURAMURA, JAGGERY AND CHANA TO LABOURERS AT RAJEGAON AND BONKATTA BORDER