सड़क हादसे में घायलों को मंत्री कावरे ने पहुंचाया अस्पताल, गोंगलई में खड़े 407 वाहन से टकराई मोटर सायकिल, तीन घायल

बालाघाट. 17 जुलाई की सायंकाल लगभग 5 से 5. 30 बजे के बीच गोंगलई में रजेगांव की ओर से आ रही मोटर सायकिल सड़क किनारे पर खड़े 407 वाहन के पीछे से टकरा गई. जिससे मोटर सायकिल सहित वाहन में सवार तीनो लोग गिर पड़े. इसी बीच यहां से गुजर रहे आयुष राज्यमंत्री ने घायलों को सड़क पर पड़ा देखा और तत्काल ही अपना वाहन रूकवाकर एम्बुलेंस को इसकी सूचना दी और उन्हें अपने सामने अस्पताल भिजवाया. इस दौरान वे स्वयं वहां खड़े रहे, जब तक कि घायलों को एम्बुलंेस लेकर रवाना नहीं हुई.  

एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाये गये घायलों में किरनापुर थाना अंतर्गत कान्द्रीकला निवासी 20 वर्षीय रविन्द्र पिता पूनाराम बोहरे, 22 वर्षीय अजय पिता घनश्याम फुंडे और बैहर वार्ड क्रमांक 11 निवासी संतोष कुमार ठाकरे है. जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घायल रविन्द्र की मानें तो अजय फुंडे वाहन चला रहा था और वे सभी बैहर दवा के लिए जा रहे थे. फिलहाल घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.  


Web Title : MINISTER KAVRE RUSHED TO HOSPITAL AFTER MOTORCYCLE COLLIDES WITH 407 VEHICLES PARKED IN GONGLI, THREE INJURED