मोटर सायकिल चोर से पूछताछ में भोपाल से मोटर सायकिल चोरी का खुला राज

बालाघाट. अपनी पुरानी मोटर सायकिल के नंबर से चोरी की मोटर सायकिल चला रहे आरोपी बैहर चौकी निवासी मुशर्रफ खान को पुलिस ने मोटर सायकिल चोरी के मामले में पकड़ा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद पीआर पर लेकर पूछताछ की तो आरोपी मुशर्रफ ने पुलिस के सामने एक और मोटर सायकिल की चोरी के अपराध को कबूल किया है. जिसकी निशानदेही पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के घर के पीछे खाली जगह में झाड़ियों में छिपाकर रखी गई एक और चोरी की मोटर सायकिल को बरामद किया है.

आरोपी मुशर्रफ ने पुलिस को बताया कि बस स्टैंड से मोटर सायकिल चोरी के अलावा उसने भोपाल कमला नगर से भी एक पल्सर मोटर सायकिल चोरी की थी. जिसका उसने रंग परिवर्तन कर दिया था. गौरतलब हो कि विगत दिवस आरोपी मुशर्रफ को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद बस स्टैंड से चोरी हुई मोटर सायकिल की चोरी के मामले में पकड़ा था. आरोपी मुशर्रफ ने पुलिस को बताया कि लगभग सात-आठ माह पहले उसने भोपाल के कमला नगर से एक नीली कलर की पल्सर वाहन की चोरी की थी और उसे बालाघाट लाकर उसे काला रंग चढ़ा दिया था. इस तरह मोटर सायकिल चोर से पुलिस ने पूछताछ में एक और मोटर सायकिल बरामद की है, जिसे पुलिस ने आज 12 दिसंबर को पीआर खत्म होने पर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है.


Web Title : MOTOR CYCLE THEFT OPEN SECRETS FROM BHOPAL IN INTERROGATION OF MOTOR CYCLE THIEF