राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 को,जिले के 27 परीक्षा केन्द्रों पर बैठेंगें 10 हजार 264 परीक्षार्थी

बालाघाट. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई रविवार को आयोजित की गई है. इस परीक्षा के लिए बालाघाट जिले में कुल 27 परीक्षा केन्द्र बनाये जा रहे है. इन 27 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 10 हजार 264 परीक्षार्थी बैठेंगें.

लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार संभावित 220 कोविड अभ्यार्थियों के लिए बालाघाट जिले में 02 परीक्षा केन्द्र अतिरिक्त बनाये जा रहे है. यह दो अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र कन्या शिक्षा परिसर गोंगलई एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बालाघाट में बनाये गये है. कन्या शिक्षा परिसर गोंगलई के केन्द्र में 100 एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बालाघाट के केन्द्र में 120 संभावित कोविड अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में बैठने की व्यवस्था की गई है.

25 जुलाई को आयोजित होने वाली इस प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को स्व-प्रमाणीकरण घोषणा पत्र भरकर देना होगा कि वे राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 25 जुलाई को पूर्ण रूप से स्वस्‍थ्य है और कोविड-19 से पीड़ित नहीं हैं. कोविड-19 से पीड़ित होने पर घोषणा पत्र के साथ आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी संलग्न करना होगा.

कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले में इस परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाकर उसमें 05 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक-155 को कंट्रोल रूम बनाया गया है और इसमें अधीक्षक एस के बनवाले(मोबाईल नंबर-9827953134), सहायक ग्रेड-2 धनेन्द्र गौतम, सहायक ग्रेड-3 चमन सोनेकर(मोबाईल नंबर-9827160716), रविप्रसाद गनवीर (मोबाईल नंबर-6265770361) एवं भृत्य किशोर शरणागत की ड्यूटी लगाई गई है.


Web Title : 10,264 CANDIDATES TO APPEAR AT 27 EXAMINATION CENTRES IN THE DISTRICT ON STATE SERVICE AND STATE FOREST SERVICE PRELIMINARY EXAMINATION 25