मोटर सायकिल चोरी में चोर और कबाड़ी सहित 10 आरोपी गिरफ्तार, बैहर पुलिस ने 11 लाख 20 हजार रूपये 14 मोटर सायकिल और देशी कट्टा किया बरामद

बालाघाट. मलाजखंड मंे बीते रविवार मोटर सायकिल चोरी के खुलासे के ठीक एक सप्ताह बाद ठीक रविवार 20 नवंबर को बैहर पुलिस द्वारा मोटर सायकिल चोरी मामले का खुलासा किया है. संपति चोरी के इस मामले में पुलिस ने दो चोरो के साथ ही कबाड़ी सहित अन्य लोगो को आरोपी बनाया है. जिसका खुलासा रविवार 20 नवंबर को पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने किया. इस दौरान बैहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा सहित बैहर और मलाजखंड थाना प्रभारी मौजूद थे.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि संपत्ति चोरी मामले में बैहर, बिरसा और मलाजखंड पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में मोटर सायकिल के मुख्य आरोपी कम्पाउंडर टोला निवासी 23 वर्षीय पार्थ उर्फ बिट्टु पिता दिलीप ठाकुर और 19 वर्षीय ओम उर्फ छोटु पिता राजकुमार यादव को पकड़ा गया. जिनके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है. जिनसे की गई पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि अपने साथी डाबरी के पितकोना निवासी 22 वर्षीय गणेश उर्फ गोपाल पिता मदन उइके और बिरसा थाना अंतर्गत अजगरा निवासी 27 वर्षीय विजेन्द्र उर्फ विज्जु पिता चैनसिंह मरकाम के साथ मिलकर मलाजखंड, बिरसा, बैहर, मंडला जिले के सीमावर्ती क्षेत्रो में नैनपुर और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र मंे सुने स्थानों से मोटर सायकिल की चोरी कर कम कीमत में ग्रामीण लोगो, मैकेनिको और कबाड़ियों को बेच देते थे. जिनके बताये अनुसार पुलिस ने बैहर वार्ड क्रमांक 03 गांधी चौक निवासी 54 वर्षीय प्रदीप पिता लक्ष्मण भाटिया, बैहर आमगांव केवलारी निवासी 30 वर्षीय मंगन उर्फ मोधाा पिता सुद्दु मरकाम, बिरसा के देवरीमेटा निवासी 36 वर्षीय चंद्रपाल उर्फ भोलाराम पिता स्व. पीतम बिसेन, पितकोना निवासी 23 वर्षीय संतोष कुमार पिता भोलाराम उर्फ बिट्टु, बैहर के बारापत्थर निवासी 19 वर्षीय वरूण पिता कोमल सोनवाने और बैहर आबकारीटोला निवासी 28 वर्षीय देवेन्द्र पिता धनीराम नंदा को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि मोटर सायकिल चोरी के यह खिलाड़ी विगत कुछ वर्षो से ही यह काम कर रहे थे.  

उन्हांेने बताया कि आरोपी कबाड़ी प्रदीप भाटिया, पार्थ उर्फ बिट्टु और संतोष राऊत का अपराधिक रिकॉर्ड है. जिन्हें रिमांड पर लेकर और भी वाहन चोरी और अवैध हथियार को लेकर पूछताछ करेगी.   वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में 11 लाख 20 हजार रूपये कीमत की 14 मोटर सायकिल बरामदगी कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष डावर, निरीक्षक जयपाल इनवाती, उपनिरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन, पंकज मुद्गल, एएसआई अयूब खान, राजकुमार हिरकने, प्रआर. अजय अकेला, मनीष ब्रम्हे, पन्नालाल मराठे, सीवन कोकोडे, आरक्षक नितेश राठौर, रोहित उइके, विकास श्रीवास, सम्हारू मेरावी, संपत उइके, हरजिन्दर, गोपाल, रमाकांत कुमरे, उमेश पटले, अब्दुल गालिब, जैनसिंह पंद्रे, जैनेंद्रसिंह, अरविंद धाकड़, मनीष जंघेला सहित सायबर सेल की भूमिका सराहनीय रही.


Web Title : 10 ACCUSED, INCLUDING THIEF AND SCRAP DEALER, ARRESTED IN MOTORCYCLE THEFT, BAIHAR POLICE RECOVERED RS 11.20 LAKH, 14 MOTORCYCLES AND COUNTRY MADE PISTOLS