10 साल का भाजपा से हिसाब मांगे जनता-राजा सोनी, वार्डो में प्रत्याशियों का चल रहा चुनाव प्रचार, नेता मांग रहे प्रत्याशियों के लिए समर्थन

बालाघाट. नगरपालिका चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, आज से लगभग एक सप्ताह बाद नगरपालिका चुनाव में मतदान कर जनता अपने वार्ड का प्रतिनिधि चुनेगी. इस बार जनता का रूख मौन है, जिससे भाजपा में घबराहट है, वहीं कांग्रेस, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दो चरणो मंे मिले उत्साहजनक परिणाम से बुलंद नजर आ रही है और हौंसलांे के साथ पार्टी नेता, प्रत्याशियांे के समर्थन में जनता से बहुमत मांग रहे है. इसी कड़ी मंे वार्ड क्रमांक 22 में कांग्रेस प्रत्याशी मनीष नेमा के लिए वार्ड में प्रचार पर पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष राजा सोनी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष नितिन भोज, युवा रिकाब मिश्रा, जीतु बर्वे, नीटु कौशल, विद्या परिहार, निशांत मिश्रा, सोनु शुक्ला सहित अन्य कांग्रेसियों ने पार्टी प्रत्याशी मनीष नेमा को वार्डवासियों से सहयोग कर जिम्मेदारी सौंपने की बात कही गई.

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी ने कहा कि बालाघाट, शहर का जो विकास होना चाहिये था, उससे आज भी शहर महरूम है. उन्हांेने कहा कि जनता को भाजपा से एक दशक से नगरपालिका में राज करने के बाद किये गये कार्यो का हिसाब मांगना चाहिये. उन्होंने बताया कि आज भी शहर की जनता जलभराव, गंदगी, सडक नहीं होने से परेशान है.  इसी तरह अन्य वार्डो में भी वार्ड परिषद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी, अपने साथियों और समर्थकों के साथ, प्रचार में जुटे है. जिसमें आम आदमी पार्टी से वार्ड क्रमांक 7 की प्रत्याशी सरिता बाहेश्वर, वार्ड क्रमांक 27 से भाजपा प्रत्याशी संदीप जायसवाल और वार्ड क्रमांक 14 से निर्दलीय प्रत्याशी रीना कामड़े प्रचार में जुटी है.


Web Title : 10 YEAR OLD BJP SEEKS ACCOUNT OF JANTA RAJA SONI, ONGOING ELECTION CAMPAIGN OF CANDIDATES IN WARDS, LEADERS SEEKING SUPPORT FOR CANDIDATES