1052 प्रतिभागियों ने गणतंत्र दिवस पर बनाई रंगोली, लालकिले के साथ बाबा साहब आम्बेडकर की प्रतिमा रही आकर्षण का केन्द्र

बालाघाट. 23 जनवरी 2016 को वैश्य महासम्मेलन के मेंहदी के बनाये गये रिकॉर्ड के बाद 26 जनवरी 2021 को रंगोली प्रतियोगिता का एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. गौरतलब हो कि वैश्य महासम्मेलन इस वर्ष 26 जनवरी को ओपन रंगोली का आयोजन किया गया था. यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क और ओपन होने से इसमें सभी आयु वर्ग के रंगोली बनाने वाले कलाकारों ने हिस्सा लेकर अपनी-अपनी रंगोली की कला पेश की. एक जानकारी के अनुसार नगर के तीन किलोमीटर लंबाई तक आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में लगभग 1052 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में सभी समाज के रंगोली कलाकार, छात्र, छात्रायें और कलाकारों ने हिस्सा लिया था. जिसमें समाज के 10 और 10 छात्र, छात्राओं की उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन किया गया.

रंगोली आयोजन प्रातः 8. 30 बजे से प्रारंभ होकर सुबह 11 बजे तक चलेगा. जिसमें हनुमान चौक से काली पुतली चौक सड़क के दोनो ओर रंगोली बनाई गई. जिसमें एक ओर सामाजिक लोग तो दूसरी ओर स्कूली छात्र, छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई. उन्होंने कहा कि यह जिले में पहला और बड़ा आयोजन था. एक जानकारी के अनुसार लगभग 3 किलोमीटर की परिधि में रंगोली का आयोजन अब तक कहीं देखने को नहीं मिला है.

सचिव संदीप नेमा ने वैश्य महासम्मेलन बालाघाट द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को आयोजित किये जा रहे इस आयोजन में जिले के सभी सामाजिक लोगों, रंगोली बनाने वालों से अधिकाधिक संख्या में इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है.  

कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल, संरक्षक ऋषभ वैद्य, राजेन्द्र अग्रवाल, प्रभारी सुभाष गुप्ता, अध्यक्ष तपेश असाटी, श्रीमती राधिका असाटी, सचिव श्रीमती मंजूलता गोयल, अध्यक्ष श्रीमती कविता अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम अग्रवाल, श्रीमती पूजा अग्रवाल, श्रीमती श्वेता नाहटा, श्रीमती प्रतिमा कांकरिया, श्रीमती सरोज कांकरिया, श्रीमती रूपल चौरड़िया, श्रीमती यशमिता कुचेरिया, श्रीमती अरुणा कांकरिया, श्रीमती अमिता गुप्ता, श्रीमती सीमा चौरसिया, श्रीमती मनीषा छूटटानी, श्रीमती रिया पसरीचा, श्रीमती मृदुला जैन, श्रीमती रश्मी बिसेन, श्रीमती रेणु खंडेलवाल, श्रीमती हेमंती बाई टांक  श्रीमती जैन, महेंद्रभाई टांक, संदीप नेमा, श्रीमती अर्चना गुप्ता, श्रेयांस वैध, अक्षय कांकरिया, गौरव माहेश्वरी, जितेंद्र कुचेरिया, पंकज गुप्ता, पंकज जैन सहित अन्य लोगों की भूमिका सराहनीय रही.


Web Title : 1052 PARTICIPANTS SET UP ON REPUBLIC DAY WITH RANGOLI, RED FORT, BABA SAHEB AMBEDKAR STATUE OF ATTRACTION