11 परीक्षा केन्द्रों पर हुई 12 वीं की पूरक परीक्षा,आज से प्रारंभ होगी हाईस्कूल की पूरक परीक्षा

बालाघाट. माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12 वीं की सभी विषयों की पूरक परीक्षा 20 जून को बालाघाट में 11 केन्द्रों पर आयोजित की गई. जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि इस पूरक परीक्षा में 3347 परीक्षार्थी दर्ज थे. जिसमें 264 परीक्षार्थी अनुपस्थित  तथा 3083 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. पूरक परीक्षा में कोई भी नकल प्रकरण नहीं बना है. जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय द्वारा शासकीय मालबा बालाघाट शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट, वारासिवनी एवं कटंगी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया सभी परीक्षा केंद्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा का संचालन पाया गया.

आज से शुरू होगी हाईस्कूल की पूरक परीक्षा

हाईस्कूल के पूरक परीक्षा आज 21 जून से प्रारंभ होगी, जो आगामी एक जुलाई तक आयोजित की जायेगी. हाईस्कूल पूरक परीक्षा में 2821 परीक्षार्थी दर्ज है. जिनकी परीक्षा प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक होगी. पूरक परीक्षा बनाये गये 11 केन्द्रो में आयोजित की जायेगी.


Web Title : 12TH SUPPLEMENTARY EXAM HELD AT 11 EXAM CENTRES, HIGH SCHOOL SUPPLEMENTARY EXAM TO BEGIN FROM TODAY