अग्निपथ योजना के बाद उपद्रव से अलर्ट में रेल पुलिस, हेडक्वार्टर से निर्देश के बाद रेलवे स्टेशन में बढ़ाई सख्ती, पुलिस बल तैनात

बालाघाट. केन्द्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के बाद पूरे देश में बवाल की स्थिति है, इस योजना की खिलाफत कर रहे लोगों द्वारा 20 जून को भारत बंद का आव्हान किया गया था. हालांकि बालाघाट मंे इसका असर, पूरी तरह से नगण्य रहा, लेकिन ऐतिहातन के तौर पर बालाघाट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ का बल तैनात रहा और संदिग्ध लोगो पर उनकी निगाहे रही.

रेल पुलिस के वरिष्ठ आरक्षक राकेश कुमार गढ़पाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय जबलपुर के निर्देश के बाद बालाघाट रेलवे स्टेशन परिसर मंे जीआरपी एवं आरपीएफ ने फ्लेग मार्च किया और संदिग्ध लोगों पर निगाहे रखी. उन्होंने बताया कि हेडक्वार्टर से 20 जून को भारत बंद के चलते, अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये थे. जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाहे रखी गई. साथ ही मेरी युवाओं से अपील है कि पहले वह योजना में समझ ले और किसी प्रकार से कानून के खिलाफ कोई कदम न उठाये, ताकि उनके भविष्य का कोई नुकसान न हो.


Web Title : RAILWAY POLICE ON ALERT AFTER AGNEEPATH SCHEME, INCREASED STRICTNESS AT RAILWAY STATION AFTER INSTRUCTIONS FROM HEADQUARTERS, POLICE FORCE DEPLOYED